न्यूज़ डेस्क : कोरोना काल में मुकेश अंबानी एक के बाद एक बड़ी डील किए जा रहे हैं। पिछले दिनों टेक्नोलॉजी और कम्युनिकेशन क्षेत्र में कई मेगा डील करने के बाद मुकेश अंबानी ने रिटेल सेक्टर में बड़ा सौदा किया। उनकी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने फ्यूचर ग्रुप का रिटेल, होलसेल लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउस बिजनेस 24 हजार 713 करोड़ में खरीदा है।
इससे कंपनी की रिटेल कारोबार में स्थिति और भी मजबूत हो गई है। भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में अमेजन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को टक्कर देने के लिए रिलायंस रिटेल अपने पांव मजबूत कर रहा है।
और मजबूत होगी रिलायंस की उपस्थिति- मूडीज
इसपर मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा कि फ्यूचर ग्रुप के उपभोक्ता कारोबार यानी बिग बाजार के अधिग्रहण से खुदरा क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक रिलायंस की उपस्थिति और मजबूत होगी। रेटिंग एजेंसी के अनुसार, यह सौदा क्रेडिट के लिहाज से सकारात्मक है। यह रिलायंस की आय को भी विस्तृत बनाएगा।
नई रणनीतियां तैयार कर रहीं अमेजन और फ्लिपकार्ट
रिटेल बाजार में रिलायंस की पकड़ मजबूत होते देख दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियां अमेजन और फ्लिपकार्ट नई रणनीतियां तैयार कर रही हैं। दोनों कंपनियों ग्राहकों को नई सुविधाएं देने के लिए कदम उठा रही हैं। इसके मद्देनजर अमेजन ने अपने पोर्टफोलियो में बीमा और सोने को भी शामिल कर लिया है। वहीं फ्लिपकार्ट अब होलसेल में किराना बेचने जा रही है।
बीमा और सोना बेचेगी अमेजन
दिग्गज कंपनी अमेजन ने भारत में अपने पोर्टफोलियो में ऑटो बीमा और सोने को शामिल किया है। इसके अतिरिक्त हाल ही में कंपनी ने अमेजन पे डिजिटल वॉलेट भी लॉन्च किया था। साथ ही छोटे व मझोले कारोबारियों को जोड़ने के लिए और परिचालन और विकास में मदद करने के लिए कंपनी इस साल 18 अरब डॉलर का निवेश भी करेगी।
Comments are closed.