अमेज़न ने मध्य प्रदेश में अपने पहले फुलफिलमेंट सेंटर का किया शुभारंभ

अमेज़न ने मध्य प्रदेश में अपने पहले फुलफिलमेंट सेंटर का किया शुभारंभ l
तकरीबन 35,000 क्युबिक फीट की कुल भंडारण क्षमता के साथ, नया एफसी राज्य में अब विक्रेताओं द्वारा पेश व्यापक संग्रह में सहयोग प्रदान करेगा इंदौर, 2 अगस्त, 2017: । amazon ने आज मध्य प्रदेश में अपने पहले फुलफिलमेंट सेंटर (एफसी) का शुभारंभ किये जाने की घोषणा की है। इंदौर में स्थित यह नया फुलफिलमेंट सेंटर 35,000 क्यूबिक फीट से अधिक के स्टोरेज स्पेस के साथ तकरीबन 40,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है। यह नया फुलफिलमेंट सेंटर हजारों लघु एवं मध्यमवर्गीय व्यावसायों को डिजिटल अर्थव्यवस्था का लाभ उठाने और एक व्यापक उपभोक्ता आधार तक पहुंच बनाने के लिये सशक्त बनायेगा। यह एफसी ।

amazon को अपने प्राइम प्रोग्राम के अंतर्गत डिलीवरीज को सपोर्ट करने और आगामी त्योहारी मौसम के दौरान अधिक तेजी से डिलीवरी करने में सक्षम बनायेगा। यह हाल ही में इस साल के लिये घोषित सात फुलफिलमेंट सेंटर्स में से एक है। । amazon द्वारा 2017 में देश भर के 13 राज्यों में 41 फुलफिलमेंट सेटर्स का परिचालन किया जायेगा। इन सभी द्वारा संयुक्त रूप से लगभग

13 मिलियन क्यूबिक फीट के स्टोरेज स्पेस की पेशकश की जायेगी।

श्री अखिल सक्सेना, वाइस प्रेसिडेंट, इंडिया कस्टमर फुलफिलमेंट, अमेज़न इंडिया ने कहा, ‘‘भारतीयों के खरीदने एवं बेचने के तरीके को क्रांतिकारी रूप से बदलने के अपने नजरिये के अनुरूप हम निरंतर खरीदारों एवं विक्रेताओं दोनों को ही उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने की अपनी काबिलियत को बेहतर बनाने में निवेश कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में हमारे पहले फुलफिलमेंट सेंटर के लाॅन्च के साथ हमें पूरा विश्वास है कि हम हमारे ग्राहकों को अधिक बेहतर तरीके से सेवायें प्रदान करने में सक्षम हो पायेंगे और साथ ही वन-डे और टू-डे डिलीवरी के हमारे प्राइम वादे को भी समर्थन प्रदान करेंगे। इतना ही नहीं, हमारे विक्रेताओं के लिये नई एफसी हजारों छोटे और मध्यमवर्गीय व्यावसायों को अधिक पैसे बचाने में सक्षम बनायेगी। इससे उनका प्रमुख पूंजी खर्च कम होगा और उन्हें सिर्फ उसी स्टोरेज स्पेस के लिये भुगतान करना होगा, जिसका वे इस्तेमाल करते हैं और जिन आॅर्डर्स को वे पूरा करते हैं।‘‘

श्री रघुराज राजेन्द्रन, आइएएस, प्रबंध निदेशक, एम. पी. स्टेट इलेक्ट्राॅनिक्स डेवलपमेंट काॅर्प. लि. ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में अपने फुलफिलमेंट सेंटर के शुभारंभ के साथ अमेज़न इंडिया का निवेश राज्य में बड़े वैश्विक उपक्रमों की बढ़ती रुचि को प्रदर्शित करता है। एफसी हजारों छोटे एवं मझोले व्यावसायों को स्थानीय रूप से निर्मित उत्पादों को बेचने में सक्षम बनायेगा। जैसे कि देश भर में बेहद आसानी से ग्राहकों को हैंडलूम्स और हैंडीक्राॅफ्ट की बिक्री की जायेगी। यह स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी तेजी देगा और एफसी द्वारा समूचे राज्य में एंशिलरी बिजनेस जैसे कि पैकेजिंग, ट्रांसपोर्टेशन, लाॅजिस्टिक्स और हाॅस्पिटैलिटी के विकास को सशक्त बनाया जायेगा। हम कारोबार करने में आसानी प्रदान करने और । amazon जैसी कंपनियों को मध्य प्रदेश में उनकी उपस्थिति बढ़ाने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।‘‘

अत्याधुनिक आधारभूत संरचना से युक्त इन फुलफिलमेंट सेंटर्स के माध्यम से । amazon द्वारा फुलफिलमेंट बाइ अमेज़न (एफबीए) के जरिये एक आनंददायक उपभोक्ता अनुभव उपलब्ध कराया जायेगा। एफबीए का इस्तेमाल करते समय देश भर के विक्रेता अमेज़न के एफसी में अपने उत्पाद भेजते हैं और आॅर्डर प्लेस होने के बाद अमेज़न उस उत्पाद को चुनता है, पैक करता है और उपभोक्ता के पास भेजता है। इस प्रकार इसके द्वारा उपभोक्ता सेवा उपलब्ध कराई जाती है और विक्रेता की ओर से रिटन्र्स को प्रबंधित किया जाता है। अमेज़न द्वारा आॅर्डर्स कैश आॅन डिलीवरी, गारंटीड नेक्स्ट-डे, सेम डे, रिलीज डे, माॅर्निंग डिलीवरी और संडे डिलीवरी के जरिये पूरे किये जाते हैं। विक्रेताओं के पास हमेशा ही उन उत्पादों की संख्या चुनने की लचीलता होती है जिनकी डिलीवरी वे अमेज़न द्वारा कराना चाहते हैं। वे अपनी व्यावसायिक आवश्कताओं के अनुसार यह संख्या कम-ज्यादा कर सकते हैं। 

 

Comments are closed.