विजयवाडा : एंथनी अमलराज ने नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में पुरुष एकल वर्ग का एकल खिताब जीत लिया है।
यहां डीआरएम म्यूनिसिपल इंडोर हॉल में खेले गए इस मुकाबले में अमलराज ने फाइनल में पेट्रोलियम स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) के सुधांशु ग्रोवर को 4-2 (11-9, 11-13, 11-9, 11-4, 6-11, 11-6 से हराया।
अमलराज का इस सत्र में यह पहला खिताब है। इस जीत से अमलराज को 77000 हजार रुपए की पुरस्कार राशि और पूरे 90 अंक मिले हैं।
वहीं महिला वर्ग में हरियाणा की सुर्तिथा मुखर्जी ने 0-3 से पिछडऩे के बाद शानदार वापसी करते हुए रेलवे की सगारिका मुखर्जी को 4-3 (7-11, 8-11, 8-11, 11-7, 11-3, 11-7, 11-4) से हराकर खिताब अपने नाम किया।
सुर्तिथा का भी इस सीजन का यह पहला खिताब है। इस जीत के बाद उन्हें 66000 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया।
Comments are closed.