कुरुक्षेत्र। चारों स्कूल में साथ पड़ते थे। बाद में मिले तो उन्होंने संपन्न युवकों को लूटने का गैंग बना लिया। गैंग में दो युवतियाें को भी शामिल कर लिया। ये युवतियां अपने हुस्न के जाल में अमीर घर के युवकों को फंसाती थीं। फिर वे अपने श्ािकार को महफूज जगह पर बुलाती थीं अौर गिराहे के चाराें युवक उसे लूट लेते थे। इस गिरोह के पांच लोगोंं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दोनों युवतियां भी शामिल हैं।
गैंग का सरगना अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने पांचों को अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों यवुतियों को जेल भेज दिया। तीन आरोपी युवकों को पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है। अपराध शाखा-1 के निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि गीता कॉलोनी निवासी अमन जोशी 11 फरवरी को शिकायत दी थी कि उसकी गीता कॉलोनी में ही दुकान है।
अमन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि दीदार नगर की एक महिला उसकी दुकान पर आई। उसने अमन की मुलाकात सिक्किम की एक अन्य युवती से कराई। सिक्कम की युवती ने उसी दिन पिहोवा अपने आफिस में किसी काम से जाने की बात कहते हुए अमन को साथ चलने के लिए कहा। कुछ दूर चलते ही युवती ने उसे कार नरकातारी रोड पर लेने के लिए कहा और दूसरी तरफ किसी को फोन करके मिलने को कहा।
अमन ने बताया कि इसके बाद युवती ने नरकातारी रोड पर कार रोकने के लिए कहा। अमन ने जैसे ही कार रोकी, वहां पहले से मौजूद चार युवकों ने उस लड़की को कार में से उतार दिया और कार की चाबी निकाल ली। तीनों युवकों ने अमन को धमकाना शुरू कर दिया और उससे दो सोने की अंगूठी, एक गले की चेन, सोने का लॉकेट, एक हाथ में पहनने की चेन, मोबाइल फोन छीन लिया। धमकाने पर उसने कार में रखा बिना नाम का 12 लाख रुपये का चेक उन्हें दे दिया। उन्होंने उसके एटीएम लेकर उनके कोड पूछ लिए और ब्रह्मसरोवर के पास उतारकर चले गए। उसने घर पहुंचकर घर वालों को सारी बात बताई और पुलिस को सूचना दी।
सतीश कुमार ने बताया कि चारों युवक कैथल के गांव ट्योंठा निवासी नवीन, कैथल के गांव मुंदड़ी निवासी बलराज व कैथल के गांव कमालपुर निवासी वेद प्रकाश हैं। चारों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। 12वीं करने के बाद वे अलग-अलग अपना काम करने लगे थे, लेकिन एक दिन पवन की मुलाकात अन्य तीनों से हुई और उन्होंने हनी ट्रैप बिछाकर लूटने की साजिश रची। इसके बाद उन्होंने गैंग बना लिया।
सिक्किम से आई लड़की रह रही थी दूसरी युवती के साथ
दीदार नगर निवासी महिला ने अमन से जिस लड़की से मिलवाया था वह सिक्किम की रहने वाली है। महिला अपने पति से अलग रह रही थी और सिक्किम निवासी युवती भी उसी के साथ रहती थी। महिला का दो वर्ष का बच्चा भी है।
Comments are closed.