इंदौर, 8 जून। जवाहरलाल नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपमेर) पुडुचेरी ने जिपमेर एमबीबीएस 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों का दबदबा रहा है और टॉप-10 में नौ विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। वहीं, एलन इंदौर के छात्रों ने भी देशभर में एलन का नाम किया है। इस दौरान एलन इंदौर में जश्न का माहौल रहा।
एलन निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि संस्थान के विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में टॉप-10 में 9 रैंक पर सफलता का परचम लराया है, इनमें प्रथम अरूनांग्शु, द्वितीय प्रतीक उपाध्याय, तीसरी रैंक आर्यन बंसल, चौथी प्रांजपन बासु, पांचवीं चेतन्य मित्तल, छठी अमृतेश एस.ग्रेवाल, आठवीं बहादुर सिंह, नौवीं अपूर्व राघव और दसवीं छात्रा निशिता ने प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और बहुत गर्व की बात है कि हमारे छात्रों ने एलन के लिए एक और सफलता की कहानी गढ़ी है। एलन में हमारा प्रयास छात्रों के सीखने के तरीके में क्रांति लाने और उनके सोचने और समझने के तरीके में फर्क करने का है।
-काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी : परीक्षा का आयोजन 2 जून को आॅनलाइन मोड में हुआ था यानी परीक्षा कंप्यूटर आधारित थी। जिपमेर अथॉरिटीज ने सूचित किया था कि रिजल्ट 21 जून को या उससे पहले जारी किया जाएगा। रिजल्ट कैटिगरी वाइज मेरिट लिस्ट की शक्ल में जारी किया गया है। कुल 11 कैटिगरी हैं। इसके अलावा एक ओवरआॅल मेरिट लिस्ट भी जारी की गई है जो दो हिस्से में हैं।
सभी कैंडिडेट्स के लिए व्यक्तिगत रैंक लेटर्स 12 जून को 11 बजे के बाद जारी किए जाएंगे। पहले राउंड की काउंसलिंग 26 से 28 जून 2019 तक आयोजित होगी। इसके लिए 2055 कैंडिडेट्स को चुना गया है। ध्यान दें कि पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को काउंसलिंग से पहले 25 जून को मेडिकल चेक अप के लिए हाजिर होना पड़ेगा।
-अरुणांगशु भट्टाचार्य ने किया टॉप
जिपमेर में जनरल कटेगरी में सूरत के अरुणांगशु भट्टाचार्य ने टॉप किया, जो एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट का छात्र है। अरूनांग्शू ने 99.9986791 परसेंटाइल स्कोर किया है।
-शहर के छात्र को आॅल इंडिया 40वीं रैंक
इंदौर शहर के शहर क्षितिज भारद्वाज ने 99.9721991 परसेंटाइल के साथ सीटी में टॉप किया है तो आॅल इंडिया स्तर पर 40वीं रैंक प्राप्त की है। वहीं नीट में 142वीं रैंक प्राप्त की थी।
-200 सीटों पर मिलेगा प्रवेश
इंदौर एलन के हैड कमल कांत ने कहा कि परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 50 वीं प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। ओपीएच श्रेणी के लिए छात्रों को 45 प्रतिशत को सुरक्षित करने की आवश्यकता है। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।
इस साल 1.84 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था। दो सौ खाली सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया होगी। परीक्षा 2 जून को देश भर में 280 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। पुडुचेरी में 150 और कराईकल में 50 एमबीबीएस सीटें हैं। पाठ्यक्रम की अवधि 4 साल और 6 महीने है। इसके बाद डिग्री के पुरस्कार के लिए अनिवार्य रोटरी इंटर्नशिप का 1 वर्ष है। मेरिट सूची आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। दोनों श्रेणी के अनुसार और समग्र रूप से।
Comments are closed.