पटना: लालू द्वारा 27 अगस्त को आयोजित भाजपा भगाओ रैली जहा कुछ दिन पहले राजनितिक हलकों मे बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा की आशा सब कर रहे थे और सब को यह लग रहा था की इस रैली से पूरा विपक्ष एक होने का दम भरेगा और विपक्ष मजबूत होगा l परन्तु इस रैली से तमाम नेता इस रैली से अपनी दुरी बनाने लगे है l
अब यह साफ़ हो गया की इस रैली मे राहुल और सोनिया गाँधी शामिल नहीं होंगे l वही मायावती पहले ही इस रैली मे आने से मना कर दिया है l जब लालू ने उनको बिहार से अपनी पार्टी से राज्यसभा भेजने का भी ऑफर दिया था परन्तु मायावती ने अपने को इस रैली से अपने को दूर कर लिया है l परन्तु लालू इस रैली के माध्यम से अपनी ज़मीन तलाशने मे लगी है l
साथ ही मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव इस रैली मे आयेंगे इसकी भी संभावना कम है क्योकि अभी तक उन्होने इसमे शामिल होने का अभी तक संकेत नहीं दिया है l वही ममता का हाल के दिनों मे मोदी के प्रति आई नरमी से उनके भी आने की संभावना कम हो गई है l नितीश के गठबंधन से अलग होते ही लालू की और सभी विपक्ष की गणित ख़राब हो गई है और इस रैली को सफलता मिलने की संभवाना थी अब वो कम हो गई है l
Related Posts
इस रैली मे शामिल होने के लिए 18 दलों को निमंत्रण भेजा गया है l परन्तु देखना है की कौन-कौन और कितने डाल शामिल होते है l साथ ही शरद यादव पर भी सब की नज़र रहेगी की उनका रुख क्या होता है l
Comments are closed.