अल्जीरिया ने 2019 अफ्रीकन कप ऑफ नेशंस के लिया क्वालीफाई

अल्जीरिया। अल्जीरिया फुटबाल टीम ने टोगो को 4-1 से मात देकर अगले साल कैमरून में होने वाले अफ्रीकन कप ऑफ नेशंस के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अल्जीरिया के लिए इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलने वाले रियाद माहरेज ने रविवार को खेले गए मैच में दो गोल किए जबकि विंगर यूसेफ अट्टल और स्ट्राइकर बगदाद बाउंदेजाह ने एक-एक गोल किया। टोगो के लिए एक मात्र गोल 55वें मिनट में वोडलापा ने किया।

रियाद ने 13वें और 30वें मिनट में गोल किए तो वहीं यूसेफ ने 28वें और बगदाद ने 92वें मिनट में गोल किए। इस जीत से अल्जीरिया को अगले साल होने वाले नेशंस कप के लिए पर्याप्त अंक मिले। अल्जीरिया ग्रुप-डी में पांच मैचों में 10 अंक के साथ पहले स्थान पर है। उसके पीछे बेनिन (सात अंक), गाम्बिया (पांच अंक) और टोगो ( पांच अंक) है।

Comments are closed.