नई दिल्ली: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की नजदीकियां इन दिनों खासी सुर्खियां बटौर रही हैं. आजकल यह दोनों अक्सर एक-दूसरे की तरीफ करते ही नजर आते हैं. बुधवार को अपने काफी बिजी शेड्यूल में से रणबीर कपूर, संजय दत्त के घर डिनर के लिए पहुंचे. लेकिन इस डिनर पर वह अकेले नहीं थे, बल्कि आलिया भट्ट भी उनके साथ नजर आईं. दरअसल आलिया पहले रणबीर कपूर के बांद्रा स्थित घर में नजर आईं, जहां संजय दत्त भी मौजूद थे. इसके बाद यह भी संजय दत्त के घर डिनर के लिए रवाना हुए.
बता दें कि हाल ही में रणबीर कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे संजय दत्त हमेशा रणबीर कपूर के बड़े भाई की तरह है और उन्हें काफी लाड़ करते हैं. संजय ने रणबीर को उनके जन्मदिन पर हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल भी गिफ्ट की थी. जिसके बाद ऋषि कपूर, संजू बाबा पर काफी भड़के थे क्योंकि संजय दत्त उनके बेटे को बिगाड़ रहे थे. रणबीर कपूर संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ में उनका किरदार करते नजर आएंगे. संजय दत्त के घर हुए इस डिनर में आलिया और रणबीर के अलावा ऋषि कपूर भी मौजूद थे.
Us three last night at home! pic.twitter.com/GNiM1eG60Q
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 21, 2018
Comments are closed.