न्यूज़ डेस्क : आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी इन दिनों बॉलीवुड की क्यूटेस्ट जोड़ी में से एक है l बीटाउन के गलियारों में आलिया और रनवीर के बारे में सबसे ज्यादा बातें हो रही है l दोनों ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब आए l
अभी तक आलिया या रणबीर दोनों में से किसी की तरफ से खुलकर अपना रिलेशनशिप स्वीकार नहीं किया गया था, लेकिन अब पहली बार आलिया ने अपने रिश्तो पर बात की है l एक मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में आलिया ने रणबीर कपूर से जुड़े सवालों का जवाब दिया जिसे सुनकर साफ है कि अब दोनों अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार ना चाहते हैं l आलिया से जब पूछा गया कि रणवीर के संग शादी की खबरें आती है इस पर क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा कि –अभी तक कोई रोका नहीं हुआ है ,पिछले 1 साल से मेरी शादी हो रही है l रणवीर के बारे में आलिया कहती है कि वह इतना भी मुश्किल नहीं है l
आलिया से अगला सवाल था कि उन्हें कब लगा क्यों नहीं यह उनके लिए सबसे सही लड़का है , तो आलिया ने कहा कि जब मैं उसे पहली बार मिली तभी मुझे यह एहसास हो गया था, बहुत ही सिंपल पर्सन एक अच्छा इंसान है और मुझे लगता है कि मैं ही हूं l एक एक्टर के तौर पर एक इंसान के तरफ से कब शादी करेंगे तो फिलहाल मुझे यह सुनकर रोने लग गई है l खबर मिलती है आलिया से रणबीर कपूर के पुराने अफेयर से बात की गई तो आलिया ने कहा कि इन सब की फिक्र कौन करता है यह जिंदगी का हिस्सा है और मैं थोड़ी ना कम हूं l असल में हम एक अच्छे दोस्त पहले हैं मैं पूरी ईमानदारी से यह बातें कह रही हूं l इस वक्त में जिस में जैसे सितारों पर चल रही हूं और चारों और बादल सबसे अच्छी बात यह है कि हम एक दूसरे के काम नहीं देते हमारे स्टोर को नजर ना लगे l
Comments are closed.