मुंबई। कपिल शर्मा की हालत को लेकर उनके को-स्टार परेशान हैं। कई कॉमेडी स्टार्स ने उन्हें लेकर चिंता जताई है।
हाल ही में एक बातचीत में उनके शो में दादी का किरदार निभा चुके अली असगर ने भी कपिल के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि कपिल डिप्रेशन में हैं। ऐसे वक़्त में उन्हें इस बात से बहुत दुःख हुआ है और वह कहते हैं कि वह कपिल के साथ हैं। उनका कहना है कि हर हाल में वह सभी स्टार्स उनकी मदद करना चाहते हैं। प्रीति सिमोस के बारे में बात करते हुए भी उन्होंने कहा कि उन्हें कपिल के बारे में जानकारी प्रीति से ही मिली। अली ने बताया कि वह हाल ही में जब कपिल के ऑफिस गए थे तो उन्होंने कपिल से जब बात करने की कोशिश की तो कपिल बात भी नहीं कर पा रहे थे। उनकी आँखों में आंसू थे। इस बात से अली समझ गए कि वह अपनी पुरानी टीम को काफी मिस कर रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ बोला नहीं। अली ने इसी बातचीत में यह भी कहा कि वह प्रीति का नाम अपनी हाथों में लिखवा चुके थे। अली ने कपिल के जल्द से जल्द सलामती की दुआ की है।
बता दें कि फिलहाल अली वेब शो ‘धन धना धन’ में चीयर गर्ल की भूमिका निभा रहे हैं और उनके साथ सुगंधा मिश्रा भी हैं। हालांकि अली ने कहा था कि वह महिला किरदारों वाले किरदार कम निभाएंगे लेकिन एक बार फिर से वह चीयर लीडर बन ही गए हैं।
Comments are closed.