गैंगमैन की सूझबूझ से दिल्ली में टला बड़ा हादसा, वरना टूटी पटरी से गुजर जाती शिवगंगा एक्सप्रेस

नई दिल्ली । गैंगमैन की सूझबूझ से दिल्ली में बड़ा रेल हादसा टल गया। गैंगमैन ने समय रहते स्टेशन मास्टर को सूचना दी जिससे पीछे से आ रही शिवगंगा एक्सप्रेस को टूटी रेल पटरी से पहले ही रोक लिया गया। यात्रियों ने जब देखा कि स्टेशन पास है तो ट्रेन से उतरकर ट्रैक पर चलने लगे। डेढ़ घंटे तक ट्रैक की मरम्मत के बाद परिचालन शुरू किया जा सका।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह 7.55 बजे ट्रैक की जांच करने वाले कर्मचारियों (गैंगमैन) की नजर क्षतिग्रस्त ट्रैक पर पड़ी। इसके बाद गैंगमैन ने तिलक ब्रिज स्टेशन के मास्टर को सूचना दी कि पुल के पास पटरी का एक हिस्सा टूटा हुआ है और वाराणसी से नई दिल्ली के लिए आ रही शिवगंगा एक्सप्रेस तेजी से टूटे हुए ट्रैक की ओर बढ़ रही है।

जैसे ही गैंगमैन को ट्रेन की आवाज सुनाई दी, उसने ट्रैक पर लाल झंडा लगा दिया। झंडे को देख ट्रेन के चालक ने रफ्तार को नियंत्रित कर ट्रेन को रोक दिया।

Comments are closed.