सोनी सब का ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ ने अपनी दिलचस्प और उतनी ही आकर्षक कहानी से, सफलतापूर्वक अपने दर्शकों को बांधने में सफल रहा है। दर्शकों को बगदाद की जादुई दुनिया की सैर कराते हुए, यह शो आगामी ट्रैक में हैरान कर देने वाले ट्विस्ट और हैरतअंगेज खुलासे लेकर आयेगा।
दुष्ट जिनी के आने से बगदाद के लोगों के परेशान होने पर, अम्मी (स्मिता बंसल) ने जिनी को ढूंढ निकालने और उसका नामोनिशान मिटा देने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली है। इस बात से अनजान उसका अपना ही गोद लिया बेटा जिनू (राशूल टंडन) भी एक जिन्न है, अम्मी एक दल बनाती है और जिन्न के खात्मे के लिये दल का नेतृत्व कर रही है। वहीं दूसरी तरफ, गुस्से में आगबबूला अंगूठी का जिन्न (प्रनीत भट्ट) जिनू और उसके पूरे परिवार को तबाह कर देने की धमकी देता है। इसके बाद अलादीन, उससे जिनू की रक्षा करने का वादा करता है और वह ओमर चाचा की मदद से उसे प्रशिक्षण देता है। वहीं, एक वैज्ञानिक बुलबुल चाचा, अंगूठी के जिन को बर्बाद करने का उपाय लेकर आते हैं। इन सबके बीच, अम्मी अपना सारा ध्यान उस जिन्न को पकड़ने पर लगा देती है और रास्ता ढूंढ लेती है, जिससे अब जिनू को डर लग रहा है।
क्या अम्मी को जिनू की सच्चाई का पता चल जायेगा या फिर अलादीन उसका राज सामने आने से बचा पायेगा?
अलादीन की भूमिका निभा रहे, सिद्धार्थ निगम ने कहा, ‘‘खुद काला चोर होने के कारण अलादीन के पास खुद भी काफी कुछ छुपाने के लिये है। साथ ही उसकी जिंदगी में मेहर के आने से वह दुविधा में है और जिनू परेशानी में है, जिससे काफी सारी गड़बडि़यां हो गयी हैं। जब अलादीन अपने भाई जिनू को बचाने की कोशिश करता है तो दर्शकों के लिये यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि अलादीन खुद कई सारी मुसीबतों में घिर जायेगा।’’
अम्मी की भूमिका निभा रहीं, स्मिता बंसल ने कहा, ‘’अम्मी, बगदाद में जिन्न को तलाश करने और उसे पकड़ने का इरादा कर चुकी है और इसके लिये उसने एक दल तैयार किया है। हालांकि, उन्हें इस बात का थोड़ा बहुत अहसास है कि उसका अपना बेटा जिनू भी उनमें से एक है। इसके आगामी एपिसोड्स हमारे दर्शकों के लिये कई सारे राज पर से परदा उठाने जा रहे हैं, जिससे उन्हें काफी हैरत होने वाली है।‘’
जिनू की भूमिका निभा रहे राशूल टंडन ने कहा, ‘‘अंगूठी का जिन्नी बगदाद में डर का तूफान ले आया है, जिससे लोग दुष्ट जिनी को पकड़ने की कोशिशों में जुट गये हैं। अंगूठी के जिन्नी को ढूंढने के क्रम में इसकी काफी संभावना है कि अम्मी के सामने जिनू का सच आ जाये। हालांकि, अलादीन पर उसके भरोसे के साथ दर्शकों के लिये यह काफी दिलचस्प होने वाला है कि किस तरह से परिस्थितियां बदलती हैं।’’
Comments are closed.