लंदन: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हौसलाअफजाई करने के लिए अक्षय कुमार आगे आये है l अक्षय ने एक विडियो ट्विट किया, जिस में वो लंदन में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच आज होने वाले महिला विश्व कप का फाइनल देखने के लिए रवाना हो रहे हो l
विडियो में अक्षय ने कहा है की मै इस मैच को देखने के लिए उत्साहित हु, फ़िलहाल में ट्रेन में हु , मै लंदन से लीट से जा रहा हु l मै चाहता हु आज का मैच भारत जीते l मजेदार बात यह है की अक्षय यह मैच देखने को इतने उत्साहित थे की वो नंगे पॉव ही निकल गए l
Comments are closed.