आकाश इंस्टीट्यूट ने अपनी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा, ‘ANTHE-2020’ के आयोजन की तिथियों में किया बदलाव
- कड़ों योग्य छात्रों को 100% छात्रवृत्ति से सम्मानित किया जाएगा, ताकि डॉक्टर और इंजीनियर बनने की दिशा में पहला कदम उठाने में उन्हें सहायता प्रदान की जा सके।
- ANTHE देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षाओं में से एक है, और वर्ष 2019 में 3.4 लाख से अधिक छात्रों ने इसके लिए पंजीकरण कराया था।
- वर्ष 2010 में इस परीक्षा की शुरुआत हुई थी, और उसके बाद से 19 लाख से ज्यादा छात्र आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम (ANTHE) में भाग ले चुके हैं।
- VII से XII कक्षा में पढ़ने वाले छात्र इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं।
- छात्रवृत्ति के अलावा, छात्रों को मेरिटेशन स्कूल बूस्टर कोर्स भी निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
25 नवंबर, : देश भर में 200 से अधिक केंद्रों के साथ डॉक्टर एवं आईआईटीयन बनने के इच्छुक छात्रों को प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले अग्रणी संस्थान, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने अपनी प्रमुख वार्षिक छात्रवृत्ति परीक्षा के ग्यारहवें संस्करण की घोषणा की है, जिसे आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम (ANTHE) के नाम से जाना जाता है। देश के 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब 12 से 20 दिसंबर, 2020 दौरान 9 दिनों की अवधि में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
12 से 20 दिसंबर, 2020 (हर दिन) के दौरान दोपहर 12:00 बजे से लेकर शाम के 08:30 बजे के बीच ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इस लॉगिन विंडो के दौरान छात्र कभी भी परीक्षा दे सकते हैं। सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ऑफ़लाइन परीक्षा का आयोजन 20 दिसंबर, 2020 को दो पालियों में – यानी कि सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक (प्रातः कालीन), तथा शाम 04:00 बजे से 05:00 बजे तक (सायं कालीन) किया जाएगा।
शुरुआत में इस परीक्षा की तिथियों की घोषणा के बाद, देश भर के अनगिनत छात्रों एवं अभिभावकों ने आकाश इंस्टीट्यूट को यह अनुरोध भेजा कि वर्तमान में फैली महामारी तथा त्योहारों के मौसम के बीच ANTHE-2020 की तारीखों को नए सिरे से निर्धारित किया जाना चाहिए। इसके अलावा, उस अवधि में देश के कई स्कूलों द्वारा अपनी प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा, और इस वजह से छात्रों को ANTHE-2020 की तैयारी करने में काफी परेशानी होगी।
छात्रों को प्राथमिकता देने के अपने बुनियादी सिद्धांत पर कायम रहते हुए, आकाश इंस्टीट्यूट ने छात्रों के हितों को ध्यान में रखा और ANTHE-2020 के आयोजन की तिथियों को नए सिरे से निर्धारित करने का फैसला लिया, ताकि सभी छात्र बिना किसी अड़चन के इस परीक्षा में भाग ले हो सकें।
ANTHE अखिल भारतीय स्तर पर निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है, जो योग्य छात्रों को 100% तक छात्रवृत्ति प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है, साथ ही उन्हें डॉक्टर और आईआईटीयन बनने की दिशा में पहला कदम उठाने में उनकी सहायता करता है। केवल वर्ष 2019 में, परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या 3.4 लाख से अधिक थी।
ANTHE-2020 के लिए नामांकन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि ऑनलाइन परीक्षा की तारीख से 3 दिन पहले, और ऑफ़लाइन परीक्षा की तारीख से 7 दिन पहले है। इस परीक्षा का शुल्क मात्र 200/- रुपये है, जिसका भुगतान नेट बैंकिंग चैनलों के अलावा, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या सीधे आकाश इंस्टीट्यूट की शाखा / केंद्र के माध्यम से किया जा सकता है।
ANTHE में नामांकन कराने वाले छात्रों को अतिरिक्त लाभ देने के उद्देश्य से, उन्हें मेरिटेशन स्कूल बूस्टर कोर्स भी निःशुल्क उ
…
Comments are closed.