आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने इंदौर में अपनी सभी ब्रांचेज़ को हाइब्रिड मोड में शुरू किया

  • एईएसएल की यह हाइब्रिड कक्षाएं उन राज्यों में चालू होंगी,जहाँ शैक्षणिक संस्थान खोलने की अनुमति दे दी गई है
  • इन सभी ब्रांचेज़ में एहतियात के तौर पर केंद्र और राज्य द्वारा निर्धारित सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है
  • कन्टेनमेंट ज़ोन्स में मौजूद सभी ब्रांचेज़ बंद ही रहेगी

 

 

 

देश भर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले शिक्षण संस्थानों में अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इंदौर शहर में अपनी ब्रांचेज़ को हाइब्रिड मोड में शुरू कर दिया है। राज्य और देश भर में संचालित सभी आकाश इंस्टिट्यूट सेंटर्स में इन दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा।

 

 

 

स्टूडेंट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड दोनों तरीके से क्लासेस अटेंड कर सकते हैं। यानि जो स्टूडेंट्स ब्रांचेज़ में आकर क्लासेज अटेंड करना चाहते हैं, वे क्लास में आकर पढाई कर सकते हैं और बाकि स्टूडेंट्स अपने घर से ही ऑनलाइन क्लासेस के जरिए अपनी पढाई जारी रख सकते हैं। क्लासेस में कमरे और प्रोजेक्टर्स लगाकर स्टूडेंट्स को रियल टाइम में ऑनलाइन क्लासेस दी जाएगी।

 

 

 

ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम्स में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके बावजूद जो स्टूडेंट्स ब्रांचेज़ में आकर क्लासेस में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए अपने अभिभावकों का सहमति पत्र लेकर आना अनिवार्य होगा। वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आकाश इंस्टीट्यूट की सभी ब्रांचेस में कॉन्टेक्टलेस अटेंडेंस के साथ ही पार्किंग, कोर्रिडोर्स और लिफ्ट में स्टूडेंट्स को इकठ्ठा होने से रोकने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। कक्षाओं में तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच और सापेक्ष आर्द्रता (रिलेटिव ह्यूमिडिटी) 40-70% निर्धारित की गई है। परिसर के भीतर के कैफेटेरिया को बंद ही रखा गया है।

 

 

सभी ब्रांचेज़ में रोज फर्श की सफाई 1% सोडियम हाइपोक्लोराइट सोल्युशन के साथ दिन में कम से कम तीन बार की जाती है। साथ ही सभी को हाथ धोने के लिए पर्याप्त सुविधाएँ भी दी जा रही है। ब्रांचेज़ में सभी प्रमुख जगहों पर कोविड-19 से सुरक्षा के उपाय बताने वाले पोस्टर्स और स्टैन्डीज़ के साथ राज्य और जिला हेल्पलाइनों के संपर्क और निकटतम कोविड-19 केंद्र की जानकारी भी प्रदर्शित की गई है, जिसका उपयोग किसी भी आपात स्थिति में किया जा सकता है।

 

 

इन सभी ब्रांचेज़ के दोबारा शुरू होने पर आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के प्रबंध निदेशक श्री आकाश चौधरी ने कहा, “एईएसएल ने हमेशा अपने स्टूडेंट्स की बदलती जरूरतों और अपेक्षाओं के साथ खुद को बदला है। साथ ही इन जरूरतों को पूरा करने के लिए कई नई सुविधाओं की शुरुआत की है, हाइब्रिड मोड में पढाई उन्हीं में से एक है। हम अपने स्टूडेंट्स की सुरक्षा को अपनी प्रमुख जिम्मेदारी मानते हैं। लॉकडाउन के बाद अपनी ब्रांचेज़ को दोबारा शुरू करते हुए हम अपने स्टूडेंट्स के माता-पिता को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमने सभी एहतियाती उपाय किए हैं। एक स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए हम सभी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।”

 

 

 

आकाश इंस्टीट्यूट का उद्देश्य स्टूडेंट्स को शैक्षणिक सफलता हासिल करने में मदद करना है। आकाश इंस्टिट्यूट में पाठ्यक्रम और उसके लिए कंटेंट तैयार करने के साथ ही फैकल्टी ट्रेनिंग और मॉनिटरिंग के लिए एक खास केंद्रीकृत प्रक्रिया है, जिसका नेतृत्व आकाश की नेशनल एकेडेमिक टीम करती है। इन वर्षों में, आकाश इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट्स ने विभिन्न मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के साथ ही एनटीएसई, केवीपीवाई और ओलंपियाड जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में रिकॉर्ड सफलता हासिल की है।

  

BOX :-

ब्रांचेज़ के लिए अनिवार्य दिशानिर्देश :

  • कर्मचारियों और स्टूडेंट्स के लिए हर समय फेस मास्क का उपयोग करना
  • ब्रांचेज़ में प्रवेश करने के स्थानों पर हाथों की सफाई के लिए सैनिटाइजर डिस्पेंसर लगाना और थर्मल स्क्रीनिंग करना
  • अरोग्य सेतु ऐप को इनस्टॉल कर अनिवार्य रूप से उसका उपयोग करना
  • स्टूडेंट केवल अभिभावकों की लिखित सहमति से संस्थानों में उपस्थित हो सकते हैं
  • आगंतुकों का प्रवेश सख़्त रूप से प्रतिबंधित होना
  • 6फीट की शारीरिक / सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन किया जाना
  • सभी स्थायी और संविदा कर्मचारियों द्वारा अपनाई जाने वाली सुरक्षा सावधानियों पर पूर्ण प्रशिक्षण

 

 

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के बारे में

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, स्कूल / बोर्ड परीक्षा और एनटीएसई, केवीपीवाई और ओलंपियाड जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए व्यापक सेवाएं प्रदान करता है। एईएसएल का मानना है कि “आकाश” ब्रांड गुणवत्तापूर्ण कोचिंग और विभिन्न मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं, छात्रवृत्ति परीक्षाओं और ओलंपियाड में स्टूडेंट्स के प्रामाणिक चयन के ट्रैक रिकॉर्ड से जुड़ा हुआ नाम है।

परीक्षाओं की तैयारी के क्षेत्र में 33 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ, कंपनी के पास मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं और कई फाउंडेशन स्तर की छात्रवृत्ति परीक्षाओं / ओलंपियाड की तैयारी करवाने के लिए 200 से अधिक आकाश सेंटर्स (फ्रेंचाइजी सहित) और 250,000 से अधिक स्टूडेंट्स के साथ एक अखिल भारतीय नेटवर्क है।

Comments are closed.