जबलपुर, २४ सितम्बर : प्रदेश में जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों के उन्मुखीकरण के लिये अकाँक्षा योजना की पात्रता परीक्षा का परिणाम २६ सितम्बर को घोषित किया जायेगा। परिणाम की घोषणा जनजातीय कार्य विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी।
आकाँक्षा योजना के अन्तर्गत लाभांवित होने के लिये ५४१२ विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किये। पात्रता परीक्षा में भोपाल में ३७४, इंदौर में २४८०, जबलपुर में १४१९ और ग्वालियर में ७७ अर्थात् कुल ४३५० विद्यार्थी सम्मिलित हुए।
काँक्षा योजना के अन्तर्गत जनजातीय वर्ग के कक्षा १०वीं में ६० प्रतिशत से अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कक्षा ११वीं से ही जेईई/नीट/एम्स की प्रतियोगी परीक्षा की राष्ट्रीय स्तर के कोचिंग संस्थानों द्वारा तैयारी करवाई जाएगी। यह कोचिंग भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में दी जाएगी।
Comments are closed.