आज़ादी का अमृत महोत्सव: पारादीप पोर्ट ट्रस्ट ने गडकुजंगा, जगतसिंहपुर में नि:शुल्क बहु-विशिष्टता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया
भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के एक हिस्से के रूप में पारादीप पोर्ट ट्रस्ट (पीपीटी) ने आज गडकुजंगा युवा संगठन के सहयोग से एक मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। पीपीटी के उपाध्यक्ष श्री ए.के. बोस ने श्री समापद कुमार बारिक, सरपंच, गडकुजंगा पंचायत, श्रीमती सुष्मिता बोस, उपाध्यक्ष, पारादीप लेडीज क्लब एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम की शुरूआत की।
डॉ. प्रहलाद पांडा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पीपीटी अस्पताल ने अन्य डॉक्टरों और सहायक पैरामेडिक्स के साथ लगभग 1,000 मरीजों का उपचार किया और ईसीजी तथा रैपिड ग्लूकोज टेस्ट भी किये। इस शिविर का आयोजन पारादीप पोर्ट ट्रस्ट की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत किया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की अस्पतालों तक सीमित पहुंच होने खासकर कोविड-19 महामारी को देखते हुए इस चिकित्सा शिविर की बहुत आवश्यकता थी। इस शिविर का आयोजन कोविड संबंधी प्रोटोकॉल को अपनाते हुए किया गया।
इस मौके पर पीपीटी के उपाध्यक्ष ने लोगों के स्वास्थ्य तथा उद्योगों की कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति विचार व्यक्त किये और यह भी आवश्वासन दिया कि आसपास के क्षेत्रों में इस प्रकार के और अधिक चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता के तौर-तरीके अपनाने, सामाजिक दूरी और मास्क पहनने के महत्व के बारे में जागरूक करने पर भी जोर दिया।
Comments are closed.