एशियाई खेल : मनिका और शरथ को कांस्य

जकार्ता । एशियाई खेलों में बुधवार को मिक्स्ड डबल्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भारत को एक कांस्य पदक मिला है। भारत के मनिका बत्रा और शरथ कमल की जोड़ी चीन के यिंग्हा और वैंगिन से सेमीफाइनल हार गयी। भारतीय टीम की शुरुआत हालांकि अच्छी थी लेकिन चीन के खिलाडिय़ों ने ऐसी जोरदार वापसी की कि भारतीय खिलाड़ी टिक नहीं पाये। चीनी जोड़ी ने 4-1 से मुकाबला जीता।

20 किलोमीटर पैदल चाल में खुशबीर चौथे नंबर पर रही
वहीं पुरूष और महिलाओं की 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में भारत को निराशा हुई है। महिला वर्ग में खुशबीर कौर चौथे नंबर पर रहकर पदक हासिल नहीं कर पाई। खुशबीर एक घंटा 35 मिनट 24 सेकंड का समय लेकर चौथे पायदान पर रहीं और पदक से रह गईं।

वहीं पुरूषों की 20 किलोमीटर स्पर्धा में देश के मुख्य पैदल चाल खिलाड़ी इरफान कोलथुम थोडी और मनीष सिंह रावत दोनों को ही अयोग्य करार दे दिया गया।

Comments are closed.