नई दिल्ली, 30 अप्रैल, 2019 : अपने ओटीटी म्यूज़िक स्ट्रीमिंग ऐप, विंक म्यूज़िक की अपार सफलता के बाद भारत के अग्रणी टेलीकम्युनिकेशंस सेवा प्रदाता, भारती एयरटेल (‘‘एयरटेल’’) ने आज अपने नए म्यूज़िक स्ट्रीमिंग ऐप – विंक ट्यूब के लॉन्च की घोषणा की। इसके साथ एयरटेल ने अपना तेजी से बढ़ता कंटेंट पोर्टफोलियो और ज्यादा मजबूत कर लिया है। यह खासकर अगले 200 मिलियन स्मार्टफोन यूज़र्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया गया है।
भारत के लिए एयरटेल की इन-हाउस टीम द्वारा बनाए गए इस ऐप का उद्देश्य खासकर छोटे और मध्यम शहरों व गांवों में लाखों स्मार्टफोन यूज़र्स का डिजिटल मनोरंजन का अनुभव सुगम बनाना है। इन इलाकों में स्मार्टफोन ग्राहक अपने पसंदीदा म्यूज़िक ट्रैक्स के वीडियो स्ट्रीम करने में बहुत रुचि रखते हैं और अपने पसंदीदा ट्रैक देखना व सुनना चाहते हैं। इसके लिए एक स्थानीय इंटरफेस भी जरूरी था, ताकि ग्राहक इसे और ज्यादा व्यक्गित बना सकें और स्मार्टफोन का उपयोग करने में आने वाली बाधाएं कम हों। एयरटेल ने स्मार्ट, सहज और बुद्धिमान इंटरफेस का उपयोग किया, जो ऐप को पर्सनलाईज़ करने और परामर्श संभव बनाने के लिए शक्तिशाली मशीन लर्निंग एलगोरिदम पर आधारित है।
विंक ट्यूब, विंक म्यूज़िक का हिस्सा है, जिसके द्वारा ग्राहक एक ही इंटरफेस में लोकप्रिय ट्रैक्स के ऑडियो और वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। ग्राहक एक ही टच में अपने पसंदीदा ट्रैक्स के ऑडियो और वीडियो के बीच स्विच कर सकते हैं। यह ऐप इस समय एन्ड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है।
Related Posts
विंक ट्यूब एक बहुत लाईट ऐप (केवल 5 एमबी) के रूप में बनाया गया है, जो एन्ड्रॉयड गो वैरिएंट सहित बिल्कुल बेसिक स्मार्टफोन पर भी सुगमता से चल सके। यह ऐप इंग्लिश और हिंदी के अलावा 12 क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं (कन्नड़, मराठी, तेलुगू, तमिल, भोजपुरी) में यूज़र्स को उपलब्ध होगा और अत्यधिक व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करेगा। विंक ट्यूब में डीप वॉइस इनेबल्ड सर्च भी है, जो ग्राहकों को अपना पसंदीदा म्यूज़िक खोजने में मदद करती है।
समीर बत्रा, सीईओ – कंटेंट एवं ऐप्स, भारती एयरटेल ने कहा, ‘‘विंक ट्यूब इंडिया 2.0 के लिए बनाया गया है। इसके निर्माण में नॉन-मेट्रो और छोटे शहरों में लाखों स्मार्टफोन यूज़र्स की डिजिटल मनोरंजन की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है। इसका इंटीग्रेटेड ऑडियो-वीडियो म्यूज़िक का अनुभव सहज लेकिन बुद्धिमान स्थानीय इंटरफेस में प्रदान किया जाता है, जिससे विंक ट्यूब एक अद्वितीय और शक्तिशाली प्रपोज़िशन बन गया है। विंक म्यूज़िक ने पहले 100 मिलियन यूज़र्स के लिए हमारी यात्रा की शुरुआत की और अब हमारा मानना है कि विंक ट्यूब हमारी यात्रा को गति देकर हमें अगले 100 मिलियन यूज़र्स तक पहुंचाएगा। क्षेत्रीय कंटेंट एवं एआई, बिग डेटा द्वारा पर्सनलाईज़ेशन हमारे लिए एक बड़ा एजेंडा बना रहेगा और हमें उम्मीद है कि विंक ट्यूब भारत के सबसे लोकप्रिय म्यूज़िक प्लेटफॉर्म्स में सक एक बन जाएगा, तथा यूज़र द्वारा निर्मित कंटेंट इसकी प्रमुख खासियत होगी।’’
विंक ट्यूब 40 लाख से अधिक गानों और संबंधित वीडियो के संग्रह के साथ लॉन्च हो रहा है।
विंक ट्यूब की कुछ अन्य आकर्षक खूबियां
- एयरटेल यूज़र्स के लिए अनलिमिटेड स्ट्रीमिंग और डाउनलोड्स के साथ जीरो सब्सक्रिप्शन शुल्क।
- स्मार्टफोन पर मौजूद सभी एमपी3 म्यूज़िक फाईल्स की ऑटो पुल और प्लेलिस्ट में उनका यूज़।
- वन टच प्ले – नए यूज़र्स के लिए वैलकम प्लेलिस्ट्स बनाई गई है, साप्ताहिक प्लेलिस्ट यूज़र की गाना सुनने की हिस्ट्री के आधार पर हर यूज़र के लिए रिफ्रेश की जाती है।
Comments are closed.