एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपने 2,50,000 बैंकिंग केन्द्रों में शुरू की आधार समर्थित भुगतान प्रणाली (एईपीएस)

नई दिल्‍ली, फरवरी 2020: एयरटेल पेमैंट बैक ने देश अर मैँ अपने 2,50,000 से अधिक बैंकेंग केन्द्रां मैं आधार समर्थित भुगतान प्रणाली (एईंपीएस) शुरू की है।एईपीएस के ज़रिये एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहको के साथ-साथ किसी भी अन्य बैंक के ग्राहक जिनके बैंक खाते आधार से जुड़े हैं, वें ओ एयरटेल पेमैट्स बैंक के निश्चित बैंकिंग केन्द्रों पर वित्तीय हस्तांतरण कर सकते हैं। एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक किसी भी एईपीएस समर्थित बैंक पर वित्तीय हस्तांतरण कर सकते हूँ।

 

 

एईंपीएस ग्राहको को माइक्रो-एटीएम्‌ पर अपने आधार नंबर या वर्चुअल आईडी केजरिये अपने आधार से जुड़े बैंक खाते से वित्तीय हस्तांतरण करने की सुविधा प्रदान करता है। हस्तांतरण की पुष्टि तभी की जायेगी जबकि ग्राहक का आधार नंबर और ऊँगली का निशान रिकॉर्ड के मुताबिक होगा। एईंपीएस के ज़रिये एयरटेल पेमेंट्स बैंक अपने खाताधारको के साथ अन्य बैंकों के ग्राहकों को विभिन्‍न किस्म की सुविधाओं की पेशकश कर सकेंगा। ग्राहक एयरटेल पेमैंट्स बैंक के 2,50,000 से अधिक एईपीएस समर्थित बैँकेंग केन्द्रां पर पैसें निकाल सकैंगे, खातेमैं बची राशि जांच सकेंगे और मिनी स्टेटमेंट निकाल पाएंगें। इसी तरह एयरटेल पेमैंट्स बैंक के ग्राहक ये सेवाएं किसी औ एईपीएस समर्थित बैंक से ले सकेंगे।

 

एईंपीएस एयरटेल पेमेट बैक मे बैकिंग प्रक्रिया की सुरक्षा बढ़ाएगा क्योंकि ग्राहक अपने बैंकिंग  प्रक्रिया बिना किसी को अपने बैंक खाते या डेबिट कार्ड का ब्योरा दिए सिंर्फ अपने आधार नंबर के ज़रिये हस्तांतरण कर सकेंगे। एयरटेल पेमैंट्स बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री गणेश अनंतनारायणन ने कहा, “हमेँ एईंपीएस से जुड़कर खुशी हो रही है जिंसके ज़रिये हम किसी भी बैंक के ग्राहको को सेवा प्रदान करने की सुविधा मिलेगी। एईंपीएस मंच सभी को अपने आधार नंबर के ज़रिये सुरक्षित बैंकिंग प्रक्रिया पूरी करनें का आसान माध्यम प्रदान करता है। एईंपीएस शुरू करना एयरटेल पेमैंट्स बैंक की आरत सरकार के वित्तीय समावेश के लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा मेँ योगदान से जुड़ी एक और पहल है।’

Comments are closed.