एयरटेल ने एयरटेल टीवी ऐप के लिए नया वर्ज़न लाॅन्च किया 

एयरटेल ने एयरटेल टीवी ऐप के लिए नया वर्ज़न लाॅन्च किया 

आपकी जरूरत के सभी डिजिटल कंटेंट एक ही जगह पर उपलब्ध – 300 लाइव टीवी चैनल्स के साथ 6000 से ज्यादा मूवीज़ और लोकप्रिय भारतीय और अंतरराष्ट्रीय शोज़ सभी एयरटेल ग्राहकों के लिए जून 2018 तक मुफ्त-एयरटेल टीवी ऐप का संपूर्ण कंटेंट कैटलाॅग एयरटेल के सभी प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए जून 2018 तक मुफ्त सबस्क्रिप्शन  के साथ उपलब्ध 

इन्ट्यूटिव यूआई- ऐप को स्मार्ट फिल्टर्स की मदद से कंटेंट को बेहतर तरीके से तलाषने के लिए ज्यादा इन्ट्यूटिव और यूज़र अनुकूल बनाया गया है 

नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ¼“Airtel”½  ने अपग्रेडेड कंटेंट और यूज़र इंटरफेस के साथ अपने एयरटेल टीवी ऐप का नया वर्ज़न आज लाॅन्च किया। भारत में तेजी से बढ़ रहे स्मार्टफोन बाज़ार में ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के मकसद से इस ओटीटी को तैयार किया गया है। 

एयरटेल टीवी ऐप अब सबसे व्यापक कंटेंट पोर्टफोलियो में से एक है और इस पर 29 एचडी चैनल्स सहित 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स, 6000 से ज्यादा मूवीज़ और लोकप्रिय शोज़ उपलब्ध हैं। साथ ही, क्षेत्रीय उपभोक्ताओं की अलग-अलग पसंद को ध्यान में रखते हुए रीजनल कन्टेंट का भी बड़ा कैटलाॅग इसमें शामिल किया गया है।

 

एयरटेल ने यह घोषणा भी की कि एयरटेल टीवी पर समूचा कंटेंट कैटलाॅग इसके पोस्टपेड और प्रीपेड यूज़र्स के लिए जून 2018 तक मुफ्त सबस्क्रिप्शन आधार पर उपलब्ध होगा। एयरटेल के ग्राहकों को इसका आनंद लेने के लिए अपने स्मार्टफोन्स पर एयरटेल टीवी ऐप डाउनलोड और इन्स्टाॅल करने की जरूरत होगी। एयरटेल टीवी ऐप आईओएस और ऐंड्राॅयड दोनों प्लेटफाॅम्र्स पर उपलब्ध है।

 

एयरटेल टीवी ऐप के नए वर्ज़न के लाॅन्च के मौके पर विंक के चीफ एग्ज़ीक्युटिव आॅफिसर श्री समीर बत्रा ने कहा, ‘‘एयरटेल टीवी के नवीनतम वर्ज़न को शानदार कंटेंट और बेहतर, इन्ट्यूटिव यूज़र इंटरफेस के साथ पेष करते हुए हम काफी रोमांचित हैं। ऐप में जो सुधार किए गए हैं, वह हमारे ग्राहकों के विचारों को लगातार सुनने और बात करने तथा उनकी प्रतिक्रिया को डिजाइन टेबल पर रखने का परिणाम है। हमारा मानना है कि हमने भारत की जरूरतों के मुताबिक ऐप विकसित किया है, जो तेजी से विकास कर रहे स्क्रीन यानी स्मार्टफोन पर सेवा उपलब्ध कराने के लिए व्यापक और रोमांचक कंटेंट कैटलाॅग से लैस है।

 

एक जगह पर उपलब्ध, रोमांचक कंटेंट का व्यापक रेंज

 

एयरटेल टीवी ऐप अपने यूज़र्स के लिए भारत और दुनियाभर के षानदार कंटेंट पेष करने के मकसद से लगातार अपने कंटेंट कैटलाॅग का विस्तार कर रहा है। एयरटेल टीवी ऐप सभी अग्रणी प्लेटफाॅर्मों पर एक ही जगह डिजिटल कंटेंट की बनाने और उसे पेशकश के लिए विश्व -स्तरीय साझेदार पारिस्थिति की तैयार कर रहा है। वर्तमान में, एयरटेल टीवी ने इरोसनाओ, सोनी एलआईवी, हुक और कई अन्य के साथ साझेदारी की योजना बनायी है।

 

एयरटेल टीवी के पोर्टफोलियो में 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स उपलब्ध हैं, जिनमें सामान्य मनोरंजन चैनल्स, मूवीज़, न्यूज़ और इन्फोटेनमेंट सामग्री ज़ी, सोनी, एनडीटीवी, जैमिनी, सनटीवी और अन्य के कार्यक्रमों की पेशकश की जाती है।

 

इतना ही नहीं, यूज़र्स 6000 से अधिक हाॅलीवुड और बाॅलीवुड ब्लाॅक बस्टर्स, भारत की क्षेत्रीय फिल्में के साथ ही भारतीय और अंतरराष्ट्रीय टीवी शोज़ को देख सकते हैं।

 

ऐप फिलहाल 15 भाषाओं-अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, बांग्ला, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी, भोजपुरी, असमिया, उड़िया, फ्रैंच और उर्दू में कंटेंट की पेषकष करता है।

 

स्क्राॅल बैक फीचर के साथ लाइव टीवी

एयरटेल ऐप सुनिष्चित करता है कि उसके यूज़र्स कभी भी, कहीं भी अपने पसंदीदा टीवी शोज़ और लाइव प्रसारणों कोमिस न करें। लाइव टीवी के लिए अपने टाइम षिफ्ट फीचर के साथ एयरटेल टीवी यूज़र्स को देर से देखने के लिए लाइव फीड्स को स्क्राॅल बैक करने और अपने पसंदीदा प्रसारण को देखने की सुविधा प्रदान करता है। टीवी की तरहही यह ऐप यूज़र्स को अन्य चैनल्स पर क्या उपलब्ध है,उसे देखने या अन्य कार्यक्रमों को सर्च करने की भी सुविधा प्रदान करता है, वह भी वर्तमान कार्यक्रम को पाॅज़ किए बगैर। यूज़र्स चुनिंदा चैनल्स द्वारा पिछले सात दिनों में प्रसारित किए गए कंटेंट को भी स्क्राॅल कर सकते हैं। 

इन्ट्यूटिव यूआई

एयरटेल टीवी ऐप की सुविधा प्रोडक्ट अपग्रेडेशन के साथ मिलती है, ताकि यूज़र्स को बेहतर अनुभव की आपूर्ति की जा सके। ग्राहक एयरटेल ऐप पर स्मार्ट सर्च फिल्टर्स की मदद से सभी भाषाओं, शैलियों, रेटिंग और कंटेंट भागीदारों में से अपनी पसंद की सामग्री को तलाश सकते हैं। यह ऐप पर कंटेंट तलाशने के अनुभव को सही मायने में सुखद बनाता है।

Comments are closed.