मध्य प्रदेश में डिजिटल पेमेंटस् को बढाने के लिए एयरटेल पेमेंटस् बैंक और एचपीसीएल ने हाथ मिलाए
एयरटेल पेमेंटस बैंक के ग्राहक पूरे मध्य प्रदेष में 875 से अधिक एचपीसीएल फ्यूल स्टेशनों पर फ्यूल के भुगतान के लिए सुरक्षित तथा सुविधाजनक डिजिटल पेंमेटस कर सकेंगे l
यह सभी फ्यूल स्टेशन एयरटेल पेमेंटस् बैंक के लिए बैंकिंग पाइंटस् के रूप में भी काम करेंगे तथा ग्राहकों को खाता खोलने, नकद जमा करने तथा निकालने की सुविधा प्रदान करेंगे l
इंदौर: भारत के पहले पेमेंट बैंक एयरटेल पेमेंटस् बैंक के ग्राहक अब पूरे मध्य प्रदेश के 875 से अधिक एचपीसीएल फ्यूल स्टेषन पर फ्यूल खरीदी के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक डिजिटल पेमेंटस कर सकेंगे। शक्ति फ्यूल स्टेशन के बैंकिंग पॉइंट बनने पर भारती एयरटेल लिमिटेड के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीईओ श्री धर्मेंद्रर खजुरिया और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चीफ रीजनल मैनेजर -इंदौर श्री विकास शर्मा ने यह घोषणा की।
यह कैशलेस भुगतान स्मार्टफोन्स( माय एयरटेल एप्प) के साथ साथ फीचर फोन्स (यूएसएसडी) के माध्यम से किए जा सकेंगे तथा ग्राहकों से इन डिजिटल भुगतानों के लिए किसी तरह का लेनदेन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
एयरटेल पेमेंटस् बैंक के सभी ग्राहक इन फ्यूल स्टेशनों पर कई तरह की सुविधाजनक बैंकिंग सेवाएं भी प्राप्त कर सकेंगे। इनमे नए खातों को खोलना, नकद जमा करना तथा निकालने, तथा मनी ट्रांसफर शामिल है। इससे राज्य में 45,000 बैंकिंग पॉइंट्स पर आधारित एयरटेल रिटेल आउटलेटस् की पहुंच तथा गहराई बढेगी।
इस अवसर पर भारती एयरटेल लिमिटेड के चीफ एक्जिक्यूटिव आॅफिसर, मध्य प्रदेष तथा छत्तीसगढ धर्मेन्द्र खजुरिया ने कहा कि ‘‘एचपीसीएल के साथ इस भागीदारी ने ऐसे तीव्रगामी तथा विविध मर्चेण्ट इकोसिस्टम निर्मित करने के हमारे प्रयासों को प्रोत्साहन मिला है जो हमारे ग्राहकों को और अधिक डिजिटल भुगतान के अवसर प्रदान करता है। हमं प्रसन्नता है कि यह फ्यूल आउटलेटस् हमारे बैंकिंग पाइंटस् के रूप में काम करेंगे जो डिजिटल बैंकिंग को एक समान फैली हुई राज्य व्यापी पहुंच प्रदान करेगी। हमें पूरा विष्वास है कि यह भागीदारी मध्य प्रदेष में डिजिटल भुगतान में वृद्धि कर भारत सरकार के डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण में योगदान करेगी।‘‘
जो वाणिज्यिक व्यवसाय सडक परिवहन पर निर्भर हैं, उन्हें खास तौर पर इस अदभूत भागीदारी का लाभ मिल सकेगा क्योंकि इस भागीदारी के फलस्वरूप वह एचपीसीएल फ्यूल स्टेषंस पर सुरक्षित तरीके से अपने फ्यूल के भुगतान कर सकेंगे तथा अपने एयरटेल पेमेंटस बैंक खाताधारी वाहन चालकों के लिए 1 लाख रूपए के मुफ्त पर्सनल एक्सिडेंट बीमा का संरक्षण भी प्राप्त कर सकेंगे।
Related Posts
एयरटेल पेमेंटस् बैंक की इनोवेटिव तथा सुविधाजनक सेवाओं में षामिल है:
डिजिटल बैंकिंग: आधार आधारित ई-केवायसी का उपयोग कर तेज तथा कागज रहित खाता खोलना। इसके लिए किसी भी तरह के दस्तावेजों की जरूरत नहीं होगी, केवल ग्राहकों के आधार संख्या की जरूरत होगी।
ग्राहक का मोबाइल नम्बर उसका बैंक खाता नम्बर होगा।
बचत खातों मंे जमा राषियों पर 7.25 प्रतिषत प्रति वर्ष की ब्याज दर जो कि भारत में सर्वाधिक है।
भारत के किसी भी बैंक खाते में पैसों का अंतरण (एयरटेल पेंमेंटस बैंक के अंदर एयरटेल से एयरटेल नम्बरों पर पैसों का निःषुल्क अंतरण )
प्रत्येक बचत खाते के साथ 1 लाख रूपए का निःष्ुल्क पर्सनल एक्सिडेंट बीमा।
एयरटेल रिटेल आउटलेटस् के व्यापक नेटवर्क पर पैसा जमा करने तथा निकालने की आसान सुविधा।
नाॅन-स्मार्ट फोन ग्राहकों के लिए 12 भाषाओं में यूएसएसडी और आईवीआर
मास्टर कार्ड की भागीदारी में एक आॅनलाइन डेबिट कार्ड
तीस लाख से अधिक मर्चेण्टस् के साथ राष्ट्रव्यापी डिजिटल पेंमेंटस् इकोसिस्टम
Comments are closed.