खतरनाक स्तर पर दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण, मंद गति से चल रही है हवा

नई दिल्ली । रविवार को छुट्टी के दिन भी दिल्ली-एनसीआर में आबोहवा खराब ही रही। दिल्ली के आधा दर्जन इलाकों सहित नोएडा और गुरुग्राम में तो वायु प्रदूषण का इंडेक्स खतरनाक श्रेणी में देखने को मिला। हालांकि हवा की गति अब बढ़ने लगी है और मंगलवार तक स्थिति में काफी सुधार के आसार हैं।

रविवार को सड़कों पर वाहनों की भीड़ अपेक्षाकृत काफी कम थी। मगर वातावरण में मौजूद दिवाली का प्रदूषण अब भी छंट नहीं पाया है। हवा की मंद गति, नमी बने रहने और सुबह के समय धुंध होने से उसमें प्रदूषक तत्व जमे हुए हैं। हालांकि दिन में हवा की गति 7-8 किलोमीटर से बढ़कर 9 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा हुई तो कुछ इलाकों में प्रदूषण का स्तर भी घटा।

दिल्ली में हवा की गति मंद चल रही है

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक रविवार को बंगाल की खाड़ी से नमी भरी हवा को दिल्ली पहुंचना था। इससे हवा की रफ्तार बढ़ती और प्रदूषण कम होता, लेकिन वहां बारिश होने की वजह से पश्चिमी विक्षोभ नहीं बन पाया। इसीलिए दिल्ली में हवा की गति मंद चल रही है।

पराली का प्रदूषण भी दिल्ली आ रहा है

सीपीसीबी के अतिरिक्त निदेशक डॉ. दीपांकर साहा बताते हैं कि फिलहाल दिल्ली में उत्तर-पश्चिम से नमी भरी हवा आ रही है। इसके साथ पंजाब, हरियाणा का पराली का प्रदूषण भी दिल्ली आ रहा है। हवा की कम गति होने से यह प्रदूषण स्मॉग जैसी परत बना रहा है, लेकिन मंगलवार तक हवा की गति 10 से 15 किलोमीटर होते ही यह कम हो जाएगा।

रविवार को विभिन्न इलाकों में दर्ज किया गया वायु प्रदूषण स्तर
क्षेत्र प्रदूषण स्तर
शादीपुर 331
एनएसआइटी 300
इहबास 250
मंदिर मार्ग 342
आनंद विहार 440
आरके पुरम 344
पंजाबी बाग 435
आइटीओ 358
डीटीयू 337
सिरीफोर्ट 318
लोदी रोड 298
सीआरआरआइ 323
पूसा 259
बुराड़ी मोड़ 272
आया नगर 330
नॉर्थ कैंपस 336
एयरपोर्ट 210
नोएडा 323
गुरुग्राम 335

 

News Source: jagran.com

Comments are closed.