अगले वर्ष तक 40 हजार करोड़ के कर्ज वापसी की उम्मीद

नई दिल्ली  । घरेलू सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने मार्च, 2019 तक अपने फंसे हुए कर्ज में से 40 हजार करोड़ रुपये की वापसी की उम्मीद जताई है। बैंक का मानना है कि मौजूदा वित्त वर्ष में वह 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक के फंसे हुए कर्ज (एनपीए) की उगाही कर लेगा।

बैंक में एनपीए संबंधित मामला देखने वाले इसके प्रबंध निदेशक पल्लव मोहपात्रा ने बताया है, इन्सॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) से वित्त वर्ष 2018-19 में 25-30 हजार करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है जबकि शेष राशि एनपीए की बिक्री और इसके निपटान से मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि आरबीआई के दिशानिर्देशों के मुताबिक आईबीसी कानून के तहत चल रहे मामलों में एसबीआई का अभी 76 हजार करोड़ रुपये का कर्ज फंसा हुआ है। उन्होंने बताया कि आईबीसी कानून के तहत जिन मामलों में कार्रवाई हो रही है,

उनकी पहली सूची में 48 हजार करोड़ रुपये फंसे हुए हैं जबकि दूसरी सूची में 28 हजार करोड़ रुपये के कर्ज शामिल है। मोहपात्रा ने उम्मीद जाहिर की है कि एनपीए की रिकवरी इस साल और तेज होगी। हालांकि दिसंबर 2017 तक के आंकड़ों के अनुसार एसबीआई का कुल एनपीए 2.01 लाख करोड़ रुपये है। जबकि देश के सभी सरकारी बैंकों का कुल एनपीए उस समय 8.40 लाख करोड़ रुपये था।

Comments are closed.