गोरखपुर के BDS हॉस्पिटल में फिर हुई 34 मौते

गोरखपुर : गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल मे अभी भी मौत का सिलसिला बंद नहीं हो रहा l पिछले दो दिनों मे 34 और बच्चों की मौत हो गई l पूरे देश का यह चर्चित मामल था मुख्यमंत्री ने दौरा भी किया और कहा की करवाई का मिसाल दिया जायेगा l परन्तु हॉस्पिटल प्रशासन इन सब से इतर कोई सुध लाने को तैयार नहीं है l 

 

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कहा की सबसे ज्यादा मौत सोमवार को होंगे l इनमे सबसे ज्यादा NICU मे हुए है l इसके  पहले कलेक्टर ने अपने जाँच रिपोर्ट मे यह साफ़ करदिया था की 10-11 अगस्त को हुए मौत ऑक्सीजन की कमी से ही हुए थी l इस रिपोर्ट मे यह कहा गया है की हॉस्पिटल मे ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था किये वगैर अधिकारी छुट्टी पर चले गए l 

 

Comments are closed.