नई दिल्ली: देश में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था लागू होने के दूसरे महीने अगस्त में कुल 90,669 करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ. एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई है. बयान में कहा गया, ‘‘विभिन्न श्रेणियों में जीएसटी के तहत 25 सितंबर तक 90,669 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.’’ इसमें कंपोजिशन स्कीम का चयन करने वाले 10.24 लाख करदाताओं द्वारा दिया गया जीएसटी का आंकड़ा शामिल नहीं हैं.
इसी तरह जुलाई माह के लिए संशोधित आकलन के अनुसार जीएसटी संग्रह 94,063 करोड़ रुपये हो गया. पहले यह अनुमान 92,283 करोड़ रुपये का था. बयान के मुताबिक, अगस्त महीने में केंद्रीय जीएसटी के तहत 14,402 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी के तहत 21,067 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी के तहत 47,377 करोड़ रुपये और लग्जरी उत्पादों पर लगाये गये क्षतिपूर्ति उपकर से 7,823 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. यहां यह उल्लेखनीय है कि अगस्त महीने के लिए जीएसटी भुगतान और जीएसटीआर- 3बी दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर थी.
बयान में आगे कहा गया है कि अभी भी ऐसे कई करदाता हैं जिन्होंने जुलाई या अगस्त का रिटर्न दाखिल नहीं किया है. आंकड़ों में होने वाली वृद्धि के बारे में आने वाले समय में बताया जाएगा.
इसमें कहा गया है कि अगस्त महीने के लिए 68.20 लाख लोगों को कर का भुगतान करना था लेकिन 25 सितंबर तक इसमें से 37.63 लाख लोगों ने जीएसटीआर- 3बी दाखिल किया है.
देश में अप्रत्यक्ष कर क्षेत्र की जीएसटी व्यवस्था को एक जुलाई से लागू किया गया. इसमें एक दर्ज से अधिक केन्द्रीय और राज्य स्तर के अप्रत्यक्ष करों को समाहित किया गया है. जीएसटी लागू होने के पहले माह जुलाई के लिये 31 अगस्त तक कुल 94,063 करोड़ रुपये का कर प्राप्त हुआ.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.