प्रसिद्ध वकील उज्ज्वल निकम एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. उनकी कार को पीछे से पुलिस के एक वाहन ने खंडाला घाट इलाके में पुणे- मुंबई एक्सप्रेसवे पर टक्कर मार दी. हालांकि पुलिस के गश्ती वाहन में सवार दो पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई. यह घटना रात आठ बजे हुई. निकम मुंबई आ रहे थे. रायगड के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार पुलिस के गश्ती वाहन ने निकम की कार को पीछे से टक्कर मार दी. यह घटना तब हुई जब निकम के कार के चालक ने वाहन की गति को घाट की तरफ हुए एक अन्य दुर्घटना को देखते हुए कर दी थी. इस घटना में दो पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई.
अधिकारी ने बताया, ‘निकम सुरक्षित बच गए.’ उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को अस्पताल ले जाया गया जबकि निकम मुंबई रवाना हो गए. निकम विशेष सरकारी वकील हैं. उन्होंने कई बड़े आतंकवादी मामलों को अपने हाथों में लिया है.
Comments are closed.