एडिडास रनिंग ने प्योरबूस्ट गो को दो नए कलर-वे में लांच किया

 मार्च 2019 : पिछले साल अगस्त के आरंभ में एडिडास रनिंग ने ब्लैक व ग्रे तथा व्हाइट व लाइट ग्रे कलर-वे सीमित संख्या में प्रस्तुत किए थे। अब एडिडास रनिंग प्योरबूस्ट गो दो नए कलर-वे में प्रस्तुत किया गया है, यह शू खास तौर पर स्ट्रीट रनर के लिए निर्मित किया गया है। दिशा बदलने के लिए डिजाइन किया गया यह बहुत ही अडेप्टिव शू है जो दौड़ने का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है, यह रोमांचक भी है और सभी के लिए पहुंचनीय भी। 

प्योरबूस्ट गो में एक नया फीचर जोड़ा गया है ’ऐक्सपेंडेड लैंडिंग ज़ोन’ यह चौड़ा फोरफुट प्लैटफॉर्म है, जो विभिन्न दिशाओं में मूवमेंट करते वक्त पांव के पंजे को ज्यादा स्थिरता देता है। डिकंस्ट्रक्टेड सर्कुलर निट अपर को ऐसे फैब्रिक से बनाया गया है जिसमें वायु का आवागमन हो पाता है। डिकंस्ट्रक्टेड सर्कुलर निट अपर हर कदम के संग लोच और मूवमेंट की आजादी बेहतर बनाता है। पूरी लंबाई लिए हुए बूस्ट मिड सोल, एडिडास की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी धावकों को बेशुमार ऊर्जा लौटाती है। 

अब, प्योरबूस्ट गो पुरुषों के लिए रॉ खाकी और ब्लैक में तथा महिलाओं के लिए क्लीयर मिंट एवं व्हाइट कलर-वे में उपलब्ध है। पुरुषों के शू की कीमत रु. 11,999 और महिलाओं के शू की कीमत रु. 10,999 है। ये शू 21 मार्च से adidas.co.in और चुनिंदा एडिडास स्टोर्स पर उपलब्ध है ।

Comments are closed.