अधीर रंजन जी, अब ज्यादा हो रहा है, टोकाटाकी पर बोले प्रधानमंत्री

न्यूज़ डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (10 फरवरी) लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान उठे मुद्दों का जवाब दिए। इस दौरान पीएम मोदी लय में नजर आए। खेती से जुड़े कानूनों का बचाव करते हुए जब उन्होंने बोलना शुरू किया तो कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी टोकने लगे। इस पर पीएम मोदी ने पहले हंसते हुए उन्हें चुप कराया। नोक-झोंक के बीच मोदी ने स्पीकर से कहा कि यह सब भी चलते रहना चाहिए, लेकिन जब टोकाटाकी बढ़ गई तो प्रधानमंत्री भड़क गए। उन्होंने कहा कि अधीर रंजन जी, अब ज्यादा हो रहा है।

 

 

 

इस वजह से शुरू हुआ हंगामा

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि कहीं मंडी बंद हुई और ही एमएसपी बंद हुई। वहीं, कानून बनने के बाद एमएसपी के तहत खरीद बढ़ी है। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार किसानों की हर बात सुनने के लिए तैयार है। अगर कानून में कोई भी कमी है तो हम उसे दूर करने के लिए तैयार हैं। इस पर अधीर रंजन चौधरी खड़े हो गए और हंगामा करने लगे।

 

Comments are closed.