धोनी को टी-20 विश्व कप के लिए मेंटर बनाए जाने पर जडेजा ने उठाए सवाल ? कहा- यह कैसे हो गया

न्यूज़ डेस्क : महेंद्र सिंह धोनी को आगामी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के मार्गदर्शक (मेंटर) बनाए जाने पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह समझ में नहीं आ रहा है कि रातों-रात ऐसा क्या हो गया कि कोच रवि शास्त्री के रहते भारतीय टीम को मेंटर की जरूरत पड़ गई।

 

 

 

यह बदलाव थोड़ा आश्चर्यचकित करने वाला

‘सोनी स्पोर्ट्स’ के साथ बातचीत करते हुए जडेजा ने कहा, ‘इसे समझना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल है। मैं दो दिन से सोच रहा हूं कि धोनी को मेंटर बनाने की पीछे क्या सोच है। मैं धोनी की बात नहीं कर रहा हूं, उनके पास जबरदस्त समझ है और वह काफी उपयोगी भी साबित हो सकते हैं, मैं उस तरफ नहीं जा रहा हूं। यह रविंद्र जडेजा को रहाणे से ऊपर भेजने जैसा ही है, इंसान इसको लेकर सोचे कि आखिर यह हुआ क्यों। थोड़ा आश्चर्यचकित हूं।’

 

 

 

मेरे से बड़ा धोनी का फैन शायद ही कोई हो

इस पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा, ‘एमएम धोनी का मेरे से बड़ा फैन शायद ही कोई हो। मेरा मानना है कि धोनी ऐसे पहले कप्तान थे, जिन्होंने खुद जाने से पहले एक कप्तान तैयार किया और वह अपने हिसाब से जरूरत पड़ने पर हमेशा बदलाव करते रहते थे।’ जडेजा ने आगे कहा, आपके पास ऐसा कोच है, जिसने आपको टीम को वर्ल्ड नंबर वन बनाया तो रातों-रात ऐसा क्या हो गया कि मेंटर की जरूरत पड़ गई? इस सोच ने मुझे थोड़ा आश्चर्यचकित किया है।’

 

 

 

जय शाह ने की थी घोषणा

गौरतलब है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बीते बुधवार को टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी और इसी मौके पर धोनी को इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम का मेंटर नियुक्त किया गया था। जय शाह ने बताया कि उन्होंने दुबई में धोनी से इस संबंध में बातचीत की थी। वह केवल टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का मेंटर बनने को तैयार हुए। इसके बाद मैंने अपने साथियों के साथ इस मसले पर चर्चा की। कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा भी इस फैसले से पूरी तरह सहमत दिखे। 

 

 

 

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा था अलविदा

धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त के दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इससे पहले धोनी ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। बता दें कि धोनी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप (सेमीफाइनल) में खेला था। यह मुकाबला भारत हारा था।

 

 

 

धोनी आईसीसी की तीन ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान

धोनी आईसीसी की सभी तीन ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 में उनकी कप्तानी में भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता। वहीं, धोनी की कप्तानी में भारत ने 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी अपने नाम किया। धोनी ने टीम इंडिया के लिए तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतकर देश का मान बढ़ाया।

 

Comments are closed.