सबसे महंगे तलाक पर आदालत की मुहर : बेजोस की पत्नी मैकेंजी को मिलेंगे करीब 2.62 लाख करोड़

न्यूज़ डेस्क : दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी के बीच दुनिया के सबसे महंगे तलाक पर अदालत ने मुहर लगा दी। इस तलाक के बाद बेजोस की पत्नी मैकेंजी को 38.3 अरब डॉलर यानी करीब 2.62 लाख करोड़ मिलेंगे। मैकेंजी इस संपत्ति के साथ दुनिया की 22वीं सबसे अमीर हस्ती बन जाएंगी।

 

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तलाक के लिए जेफ बेजोस और मैकेंजी बेजोस के बीच हुए समझौते के अनुसार, मैकेंजी को अमेजन डॉट कॉम में चार फीसदी हिस्सेदारी के रूप में 1.97 करोड़ शेयर दिए जाएंगे, जिनकी अनुमानित कीमत 38.3 अरब डॉलर यानी करीब 2.60 लाख करोड़ रुपये है। शेयर मिलने के बाद मैकेंजी ब्लूमबर्ग के बिलिनयर्स इंडेक्स में 22वें स्थान पर आ जाएंगी।

 

बेजोस बने रहेंगे सबसे अमीर : 49 वर्षीय मैकेंजी को चार फीसदी शेयर देने के बाद 55 वर्षीय जेफ बेजोस के पास 114.8 अरब डॉलर (करीब 7.85 लाख करोड़ रुपये) के 12 फीसद शेयर रह जाएंगे।

 

Comments are closed.