‘मेरी गुड़िया’ शो में राहुकाल का किरदार निभा रहे एक्टर विनीत रैना अपनी अपने निजी जीवन में हैं बेहतरीन आर्टिस्ट !

न्यूज़ डेस्क : स्टार भारत द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला ‘मेरी गुड़िया’ शो माँ – बेटी की एक अनोखी कहानी पर बना है जहाँ एक माँ मरकर भी अपनी 4 साल की बेटी अवि की रक्षा के लौट आती है और उसकी आत्मा अपनी बेटी की एक गुड़िया में बस जाती है। यह कहानी दर्शकों को ख़ूब पसंद आ रही है। अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुके चर्चित एक्टर विनीत रैना ने हाल ही में इस शो में राहुकाल बनकर अपने एक यूनिक अवतार में एंट्री ली है। विनीत अपने निजी जीवन में न सिर्फ एक अच्छे एक्टर हैं और बल्कि एक बेहतरीन आर्टिस्ट भी हैं। वह फ्री टाइम में फ्रीस्टाइल पेंटिंग्स बनाते है, जानिए!

 

 

विनीत बताते हैं कि मैं जब भी फ्री होता हूँ तो मैं अपने ख्यालात को अपनी पेंटिंग पर उतारता हूँ। चाहे वह व्यक्ति हो, स्थान हो या कोई स्थिति हो। मैं अपनी पेंटिंग बनाकर खुद अपने पास कभी नहीं रखता। ज्यादातर मैं अपनी पेंटिंग्स अपने दोस्तों को गिफ्ट करता हूँ। मैं जब भी सेट पर फ्री होता हूँ तो यूँही बस एक पेपर पर अचानक स्केच भी करने लगता हूँ।

 

विनीत ने आगे बताया कि मेरे दोस्तों को मेरी पेंटिंग्स बहुत पसंद हैं। वह कई बार मुझसे खुद पेंट करने को कहते हैं ताकि वह मेरी नई पेंटिंग को अपने घर में सजा सकें। इसलिए मुझे जब भी घर पर समय मिलता है तो मैं अपने खयाल को कैनवास पर उतार देता हूँ। यह मेरे लिए अपने मन को खुश करने का एक बेहतरीन तरीका है।

ऐसे में यह तो तय हो गया कि एक्टर विनीत रैना न सिर्फ एक अच्छे एक्टर ऐन बल्कि एक बेहतरीन आर्टिस्ट भी हैं ।

देखिए हर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे ‘मेरी गुड़िया’ शो सिर्फ स्टार भारत पर।

Comments are closed.