‘राजा बेटा‘ की एक्टर संभाबना मोहंती ने ढूंढ़े हील्स पहनकर चलने के आसान तरीके

शुरुआती प्राइमटाइम में दिखाए जाने वाले ज़ी टीवी के शो ‘राजा बेटा‘ ने हाल ही में दर्शकों को वेदांत (राहुल सुधीर) नाम के एक आदर्श पुरुष से रूबरू कराया है। वेदांत एक उच्च शिक्षित स्त्रीरोग विशेषज्ञ (गायनेकोलॉजिस्ट) है, जिसे बचपन में ही त्रिपाठी परिवार के मुखिया गंगाधर त्रिपाठी ने गोद ले लिया था। बेहद हतोत्साहित करने वाले एक परिवार में, लेकिन अपने सौतेले दादा-दादी के प्यार में पला-बढ़ा वेदांत आगे चलकर एक सफल आदमी बनता है।

 

इस शो मेें एक्टर संभाबना मोहंती, पूर्वा मिश्रा का रोल निभा रही हैं जो पर्दे पर अपना किरदार बखूबी निभाने के लिए अनेक प्रयास करती रहती हैं। लेकिन वो कहते हैं ना कि बिना तकलीफ उठाए फल नहीं मिलता। यह बात संभाबना के लिए भी सच है। वो इस शो में अपनी ऊंचाई बढ़ाने में लगी हैं क्योंकि उनके को-स्टार राहुल 6 फुट 2 इंच के हैं और उन्हें उनकी ऊंचाई तक आने के लिए 4 इंच की हील वाली सैंडल पहननी पड़ती है। कभी-कभी तो संभाबना के लिए हील पहनकर कई घंटों तक शूटिंग करना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन इस दौरान वो बहुत सहनशीलता दिखा रही हैं और इस काम को करने के लिए उन्होंने कुछ तरकीबें भी पता लगा ली हैं।

संभाबना कहती हैं, ‘‘मुझे हाई हील के फुटवियर पहनना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन सेट पर इसे पहनकर घंटों तक चलना बड़ा मुश्किल हो सकता है। चूंकि ‘राजा बेटा‘ की शूटिंग करते हुए मुझे बहुत चलना पड़ता है, इसलिए मैंने इस दर्द को दूर रखने के लिए कुछ आसान तरीके अपना लिए हैं। मैं अपनी तकलीफ दूर करने के लिए कभी-कभी अपने पैरों पर टेप लगा लेती हूं, छालों से बचने के लिए शू के अंदर एंटीपर्सपिरेंट लगाती हूं और आनंददायक अनुभव के लिए जेल पैड्स का भी इस्तेमाल करती हूं। यहां तक कि मैं अपने ही फुटवियर पहन रही हूं ताकि नए फुटवियर को पहली बार पहनने से होने वाले दर्द से बचा जा सके। अब तक यह तरकीब कारगर रही और मैं दूसरों को भी यही तरीके आजमाने की सलाह देती हूं।

 

Comments are closed.