बिग बी ने 14.5 करोड़ रुपए में खरीदी 25 बीघा भूमि

लखनऊ। लीजेंट बन चुके बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने यूपी के काकोरी में 25 बीघा भूमि खरीदी है। किसान पथ के पास स्थित इस जमीन की कीमत 14.5 करोड़ रुपए है। बिग बी के पास पहले से काकोरी में 33 बीघा जमीन है। किसान पथ नया बन रहा है और इसके आसपास जमीनों की कीमत काकोरी क्षेत्र में सबसे अधिक है। साथ ही आने वाले समय मे किसान पथ के आसपास स्थित जमीनों की कीमत कई गुना और बढ़ने की उम्मीद है।

फिलहाल अधिकारी इसकी औपचारिक तौर पर पुष्टि नहीं कर रहे हैं लेकिन सूत्रों का कहना है कि रजिस्ट्री हो चुकी है। दाखिल खारिज अभी नहीं हुआ है। अमिताभ बच्चन ने यह जमीन चौधरी खेड़ा में 14.50 करोड़ रुपए में खरीदी है। उनके पास चौधरी खेड़ा और मुज्जफरपुर पलियाकलां में पहले से जमीनें हैं। बॉलीवुड की पसन्द बन रहा लखनऊ फिल्मी सितारों को अवध की जमीन पसंद आ रही है।

कुछ समय पहले फिल्म स्टार गोविंदा भी यहां जमीन देखने आए थे। सौदा पटा नहीं लेकिन जाते जाते यह वादा जरूर कर गए कि लखनऊ में आज नहीं तो कल जमीन जरूर खरीदेंगे। इसके अलावा एक अदाकारा ने भी लखनऊ में जमीन खरीदने की इच्छा जताई थी।

Comments are closed.