एडवेंचरस वुमन ग्रुप द्वारा मतदान जागरूकता के लिए सेल्फ ड्राइव रैली का आयौजन 

इंदौर 09 मई | एडवेंचरस वुमन ग्रुप द्वारा मतदान जागरूकता के लिए सेल्फ ड्राइव रैली निकली गई । जो की रेसीडेंसी कोठी गार्डन, कलेक्टर बंगले के सामने से सुबह 6:00 बजे आरंभ हुई ।  सेल्फ ड्राइव रैली  को इंदौर कलेक्टर श्री लोकेश जाटव जी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नेहा मीणा जी, इंदौर आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी जी का विशेष  प्रोत्साहन मिला |
एडवेंचरस वुमन ग्रुप की श्वेता खनुजा ने बताया की -रैली रेसीडेंसी कोठी गार्डन से सुबह 6:00 बजे आरंभ हुई , सभी ग्रुप मेम्बर की उपस्तिथि में रैली  रेसीडेंसी गार्डन  से आरंभ हो कर  राजवाड़ा, एमजी रोड, पलासिया से 140 स्कीम होते हुए हम बायपास पहुची  ।बाईपास से रालामंडल, तिललौर खुद, टिंचा वाटर फाल, देवगुडाडिया, सनावदिया, जामिया, उज्जैनी, पेडमी एवं आस-पास के गांव होते हुए नर्मदा शिप्रा  संगम उज्जैनी में समाप्त हुई ।  सभी ग्रुप मेम्बर एक स्लोगन तैयार कर कर लाये थे जिसके द्वारा सभी को वोट करने के लिए प्रेरित किया गया |

Comments are closed.