लखनऊ । बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, रुहेलखंड विश्वविद्यालय और अब पूर्वांचल विश्वविद्यालय में छेड़खानी को लेकर मचे बवाल के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का महिला शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान, कन्या भ्रूण हत्या विषय को लेकर 14 अक्टूबर को सम्मेलन है। इसमें प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के छात्राओं के शामिल बड़ी संख्या में शामिल होने की उम्मीद है।
इस दौरान लखनऊ की सड़कों पर महिला सुरक्षा मार्च भी प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है कि यह सम्मेलन अवध प्रांत का है फिर भी इसमें पूरे प्रदेश के महिला उत्थान और सम्मान पर व्यापक चर्चा होने की संभावना है।
महिला उत्थान और सम्मान
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री सत्यभान भदौरिया ने बताया कि अपने स्थापना काल से ही छात्रहित और देशहित में कार्य करने वाला संगठन होने के नाते परिषद समय-समय विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इसीक्रम में शनिवार समय सुबह 11 बजे से छात्राओं का सम्मेलन किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के कन्वेंशन सेंटर में प्रस्तावित है। इसमें संगठन प्रमुख ममता यादव, मंत्री स्वाति सिंह आदि मुख्य रूप से विभिन्न सत्रों में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम समापन के उपरांत सभी छात्राओं का रोड मार्च होगा जिसका मुख्य एजेंडा महिला उत्थान और सम्मान होगा।
छेड़खानी के बयान पर छात्रा कायम
बरेली में एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में छेड़खानी का शिकार बनी एलएलएम फाइनल की छात्रा अपने बयान पर कायम है। शुक्रवार को वह माता-पिता के साथ विवि की महिला शिकायत निवारण समिति के समक्ष उपस्थित हुई। कुलपति प्रो. अनिल शुक्ल की मौजूदगी में बयान दर्ज कराए। इसमें अधिकांश वही बिंदु शामिल हैं, जो उन्होंने नौ अक्टूबर को कुलपति को सौंपी अपनी शिकायत में लिखी थी। समिति ने घटना की तह तक पहुंचने के लिए चार छात्र-छात्राओं सहित सात अन्य लोगों के भी बयान दर्ज किए। सूत्रों की मानें तो छात्र-छात्राओं ने स्पष्ट किया है कि वो घटनाक्रम से पहले वहां से जा चुके थे। हॉस्टल की वार्डन, पुस्तकालय कर्मियों के भी लिखित बयान लिए हैं। महिला सेल की अध्यक्ष प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बताया कि छात्रा के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। 17 अक्टूबर को आरोपित छात्र को भी बुलाया गया है। छात्र के बयान लेने के बाद रिपोर्ट विवि प्रशासन को सौंप दी जाएगी।
प्रवेश नहीं कर पाएंगे बाहरी युवक
रुहेलखंड विवि में छेड़खानी की दो घटनाओं के बाद कुलपति ने सुरक्षा-व्यवस्था की कमान अपने हाथ में ले ली है। वे शुक्रवार को कैंपस का हाल जानने के लिए परिसर में पैदल घूमे। मुख्य द्वार से लेकर कई स्थलों का निरीक्षण किया। वहीं, प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने मुख्य गेट पर डेरा डालकर चेकिंग की। बाहरी युवकों को बाहर का रास्ता दिखाया। इसके साथ ही डोहरा रोड गेट नंबर तीन से कैंपस के अंदर वाहनों की एंट्री बैन करा दी है। विवि के चीफ प्रॉक्टर प्रो. बीआर कुकरेती ने बताया कि बगैर आइ कार्ड के छात्रों को कैंपस में एंट्री नहीं मिलेगी।
पूर्वांचल विवि के क्लास में घुसकर कपड़े फाड़े
जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आज दो युवकों ने एमबीए छात्रा के साथ क्लास रूम में घुसकर छेड़छाड़ की। इस दौरान इन युवकों ने छात्रा के कपड़े फाड़ डाले। इसके बाद रोती बिलखती छात्रा ने घटना की जानकारी अपनी सहेली को दी। छात्रा को रोते देख डिपार्टमेंट के काफी छात्रों की भीड़ लग लग गई। छात्र मामले को लेकर आक्रोशित हो गए कि गेट पर सुरक्षा गार्ड इसके बावजूद बाहरी युवक बगैर इंट्री किए कैसे घुस गए। विभाग में लगे कैमरे तीन रूम के छोड़ सभी खराब हैं।
News Source: jagran.com
Comments are closed.