मुंबई : पिछले 2 सालों से फिल्म में नजर नहीं आने वाले बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन एक बार फिर बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं। फिल्मों से दूरी बनाए रखने की वजह बताते हुए अभिषेक ने कहा कि वह अपने करियर में एक ऐसे संतोषपूर्ण मुकाम पर पहुंच गए थे, जहां उन्हें महसूस हुआ कि एक पेशेवर के तौर पर उन्हें को समय का ब्रेक लेने की जरूरत है।
अभिनेता अभिषेक बच्चन फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म मनमर्जियां के प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि करियर से ब्रेक लेने पर उन्हें डर भी था क्योकि फिल्म उद्योग में ऐसा कहा जाता है कि यदि आप लोगों की नजरों से दूर हैं तो आप उनके दिलों से भी दूर हो जाते हैं
उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म सिर्फ उद्योग के लिए नहीं है जीवन पर भी आम तौर पर ऐसा ही होता है। नजरों से दूर होने के बाद धीरे-धीरे लोग दिल से भी दूर हो जाते हैं और मेरे मन में भी ऐसी ही चीज थी। परंतु मुझे खुद पर विश्वास था कि यह आगे कोई बड़ा मुद्दा नहीं होगा।
गुरु, युवा और धूम जैसी फिल्मों में निभाए किरदार से पहचाने जाने वाले अभिनेता के अनुसार कहीं एक जगह फंसा हुआ महसूस करना भुला देने के डर से कहीं ज्यादा बड़ा होता है।
अभिषेक ने कहा कि वह देखना चाहते हैं कि वह अपनी जिंदगी में कहां है और यह अपने आप को दोबारा ऊर्जा से भरना चाहते थे। उनके मन में करियर को लेकर एक संतुष्टि की भावना आ गई थी जिससे वह बदलना चाहते थे। अभिषेक ने कहा मैं जो फिल्में कर रहा था उस से परेशान नहीं था,
बल्कि उस काम को कैसे कर रहा था इससे परेशान था। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने अपने सभी फिल्मों में काफी मेहनत की है मैंने जो भी फिल्में की है मुझे सबसे प्यार है और सभी को करते हुए मुझे काफी आनंद आया
लेकिन मैंने यह महसूस किया कि अब मुझे खुद में बदलाव करने की जरूरत है। यह भी कहा कि आप वहां अपना ध्यान ज्यादा अच्छे से केंद्रित कर पा रहे हैं। अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म मनमर्जियां का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया हैं।
Comments are closed.