अभिनेत्री राधि‍का ने सोशल मीडिया को बताया डिप्रेसिंग

मुंबई : अभिनेत्री राधि‍का आप्टे सोशल मीडिया को बताया डिप्रेसिंग बताया। यह जानकर उनके प्रशंसकों को हैरानी हो सकती है कि वेब सीरीज के जरिए डिजिटल वर्ल्ड पर छाने वाली ये अभिनेत्री डिजिटल स्पेस यानि की सोशल मीडिया से ही गायब रहती हैं। राधि‍का ने साफ शब्दों में सोशल मीडिया को डिप्रेसिंग बताया। दिल्ली में शनिवार को एक प्रोग्राम में राधि‍का ने कभी भी सेल्फी ना लेने की वजह का भी खुलासा भी किया।

राधि‍का ने कहा, ‘मैं सेल्फी नहीं देती। इसका मतलब ये नहीं कि मैं रूड नहीं हूं, सेल्फी मुझे बोरिंग लगती है मुझे थकाती है। इसके अलावा एक नया कल्चर मुझे और भी डराता है कि बेस्ट सेल्फी कौन सी आई है इसका चुनाव करना। इसलिए मुझे सेल्फी लेना बिल्कुल पसंद नहीं। इस दौर के एक्टर्स अपने काम की मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया को चाहे एक दमदार प्लेटफॉर्म मानते हों लेकिन राधि‍का इसे एक डिप्रेसिंग मानती हैं।

राधिका सोशल मीडिया को हैरानभरी निगाहों से देखती हैं। उन्होंने कहा, ये बबल (बुलबुला) है। ये असलियत नहीं है। सोशल मीडिया पर जो दिमाग में जो भी आए उसे लिखना डिप्रेसिंग है। उन्होंने कहा, मैं कमेंट नहीं पढ़ती। मैं कुछ नहीं पढ़ती। ब‍हुत कभी हुआ तो एक दो दिन में कुछ देख लिया।

राधि‍का आप्टे ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके वेब सीरीज के मीम्स पर भी बात की। राधिका ने कहा, गुल, सैक्रेड गेम्स और दूसरे शोज में मेरे छोटे-छोटे रोल्स पर मीम्स बनें। मेरे एक दोस्त ने बताया था कि अगर तुम्हारे ऊपर मीम्स बन रहे हैं तो इसका मतलब है कि तुम वाकई कुछ अच्छा कर रही हो। कुछ ने मेरा बहुत फनी चेहरा सेंड किया। पानीपुरी जैसा चेहरा बनाकर। इतनी सक्रियता। बहुत फनी है ये सब।

जब लोग आपके बारे में इस तरह बात करते हैं तो ये बहुत अच्छा लगता है। राधि‍का ने कहा कि वह कभी इस तरह की चीजों पर रिएक्ट नहीं करती क्योंकि लोग आपके बारे में आपके काम की बात कर रहे हैं तो ये भी एक सराहना ही है। राधि‍का ने मीम्स को पॉजिटिव बताते हुए कहा,

मुझे किसी ने कहा कि तुम पर मीम्स बन रहे हैं और ये सच में बहुत अच्छी बात है। मुझे लगता है कि अगर आपकी आलोचना नहीं होगी तो आपकी ग्रोथ नहीं हो सकती। इसलिए मैं सिर्फ अपने काम पर ध्यान देती हूं।

राधि‍का ने कहा, मैं प्रेशर नहीं लेती, मुझे कोई प्रेशर फील नहीं होता मेरे बारे में कुछ भी काई बोले मैं दोनों को बराबर आंकती हूं फिर वो नेगेटिव कमेंट्स हो या तारीफें, मैं इन्हें एंजॉय करती हूं क्योंकि इसके बिना आगे नहीं बड़ पाऊंगी।

Comments are closed.