अब बॉलीवाल में भी होंगे लीग मुकाबले

चेन्नई। अन्य खेलों की तरह ही अब वॉलीबाल में भी लीग मुकाबले होंगे। अगले साल फरवरी में होने वाले लीग के पहले सत्र में छह टीमें भाग लेंगी और हर टीम दो विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकेगी। यह लीग मुकाबले चेन्नई और कोच्चि में दो से 22 फरवरी तक होंगे। लीग के शुरुआती सत्र में अहमदाबाद डिफेंडर्स, कालीकट हीरोज, चेन्नई स्पर्टन्स, यू मुंबा वॉली, हैदराबाद ब्लैक हॉक्स और कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स नाम की टीमों के बीच मुकाबला होगा।

लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉय भट्टाचार्य ने कहा कि लीग में भाग लेने वाले लिए विदेशी खिलाड़ियों का ड्राफ्ट बनेगा। इस लीग के लिए खिलाड़ियों की बोली का आयोजन 13 और 14 दिसंबर को होगा जिसमें अधिकतम 75 लाख रुपये की बोली लगायी जा सकती है।

Comments are closed.