अब भारत में भी एलेक्सा के लिए प्रतिक्रिया साझा करना संभव

बेंगलुरू। एमेजन ने सोमवार को ‘एलेक्सा स्किल ब्ल्यूप्रिंट्स’ नाम का एक फीचर लांच किया है जिससे भारत में भी उपयोगकर्ता आवाज आधारित सहायक ‘एलेक्सा’ के लिए व्यक्तिगत स्किल और प्रतिक्रिया दे सकेंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उपयोगकर्ताओं को इसके लिए एलेक्सा स्किल ब्ल्यूप्रिंट्स वेबसाइट से अपना ब्ल्यूप्रिंट टेंप्लेट चुनना होगा, जहां वे चार श्रेणियों- ‘फन एंड गेम्स’, ‘लर्निग नॉलेज’, ‘एट होम’ और ‘स्टोरीटेलर’ में 30 स्किल ब्ल्यूप्रिंट्स के माध्यम से भी ब्राउज कर सकते हैं। एमेजन इंडिया के एलेक्सा स्किल्स के कंट्री मैनेजर दिलीप आरएस ने कहा, व्यक्तिगत स्किल्स और प्रतिक्रियाएं एलेक्सा को और बेहतर बनाएंगे, जिससे आपको शानदार परिणाम मिलेंगे जो आपके और आपके परिवार के लिए अच्छा होगा।

इस फीचर के साथ अनगिनत व्यक्तिगत स्किल्स बनाए जा सकते हैं और परिवार और दोस्तों के बीच एक लिंक के तौर पर ईमेल, टैक्स्ट, व्हाट्सएप, फेसबुक या ट्विटर के माध्यम से शेयर कर सकेंगे। उपयोगकर्ता द्वारा फीचर्स के माध्यम से बनाए ‘स्किल्स’ और प्रतिक्रिया उनके खातों से जुड़ी डिवाइसों पर तुरंत उपलब्ध हो जाएंगे। ‘एलेक्सा स्किल ब्ल्यूप्रिंट्स’ अब भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए भी उपलब्ध है।

Comments are closed.