आजाद लब –सभी देशवासियों को 26 फ़रवरी की हार्दिक शुभकामनाएं : विश्वबंधु

देश को पहली बार 26 फ़रवरी की शुभकामना देते हुए बहुत खुशी भी हो रही है और थोडा नया भी लग रहा है l कारण क्योंकि हम सभी देशवासियो को सिर्फ 26 जनवरी और 15 अगस्त की ही शुभकामना देते है परन्तु आज से अब देश को हम 26 फ़रवरी  की भी शुभकामना दिया करेंगे l देश के इतिहास मे यह दिन स्वर्णिम अक्षरों मे जुड़ गया है l 

 

कारण बहुत से है परन्तु जो पहला कारण है वो है भारत पहली बार पाकिस्तान की सीमा मे घुस कर हवाई हमला किया है क्योंकि भारत की नीति रही है की वह पहले किसी पर हमला नहीं करता l वायु सेना 1971 की लड़ाई मे पाकिस्तान गई थी परन्तु वह युद्ध था और आज यह एक चेतावनी है की भारत अपनी नीति बदल चूका है या फिर जब जरुरत होगी बदल लेगा l वर्तमान समय मे भारत को अपने रक्षात्मक नीति से बाहर आ कर आक्रामक रूप दिखाना ही  होगा क्योंकि यह अब वक़्त की जरुरत है l आक्रामक नीति होने से कोई भी भारत पर हमला करने या आतंकी गतिविधि करने से पहले बहुत बार सोचेगा l हमकों यहाँ इजराइल से सीखना होगा जो अपने चारों तरफ से दुश्मन देशों से घिरा है परन्तु उसपर हमला करने की किसी की हिम्मत नहीं होती क्योंकि उसकी नीति और आक्रामकता सब को पता है l भारत को भी वही नीति अपनानी होगी l 

 एक बात यह जानना जरुरी है की साँप के कटने से ज्यादा लोग उसकी फुफकार से डरते है l हमे भी अपनी नीति  ऐसी ही बनानी होगी l हम किसी को  कटे या नहीं कटे परन्तु फुफकार मरते रहे l दूसरी जो एक जीत हमारी हुई है वो है इस करवाई मे एक आतंकी का मारा जाना जो 1998 विमान अपहरण मे शामिल था और वो ही मसूद अजहर को भारतीय जेल से छुड़ा ले गया था, तो इस हमले मे भारत अपने एक औए वांटेड को मार गिराया l साथ ही साथ मसूद के बहुत से रिश्तेदार मारे गए जो की मसूद की बहुत बड़ी हानी है l 

अंत मे देश के सभी नागरिक अपने भारतीय होने पर गर्व कर रहा है , सरकार की सही रणनीति और सरकार के फैसले पर गर्व कर रहा है l देश आज अपने सेना के सभी जवानो पर गर्व कर रहा है और उनको सलाम कर रहा है l आज पूरा देश सभी सहीद सैनिकों को नम आँखों से श्रधांजलि दे रहा है l इस भरोसे और विश्वास के साथ आप सभी को पुनः 26 फ़रवरी की हार्दिक शुभकामनाएं की भारत ऐसे ही भविष्य मे अपने सभी दुश्मनो को जवाब देता रहेगा l  

Comments are closed.