दिल्ली में आप तो गोवा में पारिकर की हुई जीत l

नई दिल्ली: दिल्ली किआ बावना में हुए उप चुनाव मे आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज कर एकबार फिर आत्मविश्वास प्राप्त कर लिया है l यह सीटे जितने के साथ ही आप ने अपना यह सीटे बचा लिया l वही डेल्ही बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी ने हार की जिम्मेवारी अपने उपर ले ली है l पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव में हर और दिल्ली नगर निगम चुनाव मे लगातार हार के बाद यह जीत आप के लिए संजीवानी का काम करेगी l  

इस सीत पर आप पार्टी अपने निकटतम प्रत्याशी बीजेपी से 24000 वोटों से जीत जीत दर्ज की l यहाँ से पहले आप के ही वेद प्रकाश ने जीत दर्ज की थी परन्तु वह दो सालों बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे l अब वह बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार थे परन्तु जनता ने उनको नकार दिया और यहाँ से वापिस आम आदमी पार्टी की जीत हुई l

वही गोवा मे हुए उप चुनाव में गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर ने चुनाव जीत लिया है l परिकर अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस से यह चुनाव जीत गए l वही गोवा मे हुए दो सीटों के उप चुनाव मे दोनों ही सीटे बीजेपी ने जीत लिया है l  

 

 

Comments are closed.