आंचल ठाकुर ने भारत को स्कीइंग में दिलाया पहला मेडल, पीएम मोदी ने इस तरह दी बधाई

नई दिल्ली। फरवरी में दक्षिण कोरिया में होने वाले विंटर ओलंपिक्स से पहले भारत के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। मनाली की 21 साल की आंचल ठाकुर ने स्कीइंग में पहला अंतरर्राष्ट्रीय मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया।

आंचल ने तुर्की में फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीइंग द्वारा आयोजित विश्व स्कीइंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया। आंचल की इस कामयाबी पर पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी।आंचल को ट्विटर के जरिए दिए एक बधाई संदेश में मोदी ने कहा, ‘पूरा देश तुर्की में आयोजित एफआईएस अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में आपकी ऐतिहासिक उपलब्धि से बहुत खुश है। भविष्य के लिए आपके ढेर सारी शुभकामनाएं।’

आंचल अंतरर्राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय हैं। आंचल ने तुर्की के अरजुरुम में हुई अल्पाइन एडर स्कीइंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर ये इतिहास रचा। मेडल जीतने के बाद आंचल ठाकुर ने ट्विटर पर अपनी खुशी का इजहार किया। आंचल ने ट्वीट करते हुए कहा कि- ये वाकई अप्रत्याशित है। मेरा पहला अंतरर्राष्ट्रीय मेडल, जोकि मैंने फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्की रेस में जीता।’

इस जीत के बाद आंचल ठाकुर ने कहा कि आखिरकार कड़ी मेहनत रंग लाई। आंचल ने कहा कि-’ इस चैंपियनशिप के लिए मैंने कड़ी मेहनत की थी। अपनी रेस के दौरान भी मैंने अच्छी शुरुआत की, इसी का नतीजा रहा कि मैं तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रही।’

आंचल के पिता रोशन ठाकुर भी इस खेल से जुड़े हैं। वो विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल हैं। ऐसे में बेटी को मिली कामयाबी पर पिता भी खुश हैं। उन्होंने कहा कि इस मेडल से देश में इस खेल के हालात बदलेंगे।

News Source :- www.jagran.com

 

 

Comments are closed.