आमिर ने क्यों मांगी फैंस से माफी

बॉलीवुड के संजीदा अभिनेताओं में शुमार किए जाने वाले मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान ने अपने फैंस से माफी मांगकर सभी को चौंकाने का काम किया है। दरअसल फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बहुत बुरी तरह फ्लाप साबित हुई है। अब फिल्म की रिलीज के करीब तीन हफ्ते बाद आमिर सामने आए हैं और फिल्म के फ्लॉप होने पर अपने फैंस से उन्होंने माफी भी मांगी है। आमिर ने एक बातचीत के दौरान कहा कि ‘मैं ‘ठग्स…’ के दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम साबित हुआ, जिसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।’ इसके साथ ही आमिर ने यह भी कह दिया कि ‘हमने और पूरी टीम ने फिल्म को बेहतर बनाने पूरी मेहनत की, लेकिन कहीं न कहीं हमसे कोई गलती अवश्य ही गई। मैं उसी गलती की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।’

इसके साथ ही आमिर ने फिल्म के दर्शकों को संदेश देते हुए यहां तक कह दिया कि ‘जो दर्शिक इतनी उम्मीदों से आए मेरी फिल्म देखने के लिए, मैं उनसे भी माफी चाहता हूं।’ आमिर ने जिम्मेदारी के साथ कहा कि ‘वो इस दफा इंटरटेन करने में सफल नहीं हो पाए।’ अब कहा जा रहा है कि आमिर के इस मलाल को देख दर्शक और उनके फैंस जरुर ही उन्हें माफ कर देंगे और उम्मीद करेंगे कि उनकी अगली फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। गौरतलब है कि आमिर की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ 8 नवंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म ने पहले ही दिन 50.75 करोड़ रुपए की कमाई भी की, लेकिन उसके बाद लगातार उसकी कमाई गिरती चली गई। देखते ही देखते फिल्म फ्लॉप शो साबित हुई, जिसके लिए अब आमिर अपने फैंस से माफी मांगते नजर आए हैं।

Comments are closed.