आखिरी घंटों में टूटी तेजी सपाट बंद हुआ सेंसेक्स, मामूली गिरावट से बंद हुआ निफ्टी

मुंबई ।  मुंबई शेयर बाजार में लगातार दो दिन की जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है। सेंसेक्स ने आखिरी घंटों में सारी तेजी गंवा कर सपाट बंद हुआ है। निफ्टी भी मामूली कमजोरी के साथ बंद हुआ है। बुधवार के कारोबार में निफ्टी ने 11,157 तक दस्तक दी थी जबकि सेंसेक्स 36,947 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा था। अंत में निफ्टी 11,130 के पास बंद हुआ है और सेंसेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आया है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरकर 15,645 के स्तर पर बंद हुआ है। बुधवार के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 15,766.3 तक पहुंचा था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट होकर 18,505 के स्तर पर बंद हुआ है। बुधवार के कारोबार में निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 18,609 तक पहुंचा था।

बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 16,255 के स्तर पर बंद हुआ है। बुधवार के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 16,322 तक पहुंचा था। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 33 अंक की बढ़त के साथ 36,858 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं,एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 2 अंक की गिरावट के साथ 11,132 के स्तर पर बंद हुआ है।

बुधवार को दिग्गज सेक्टर ऑटो, आईटी, मीडिया, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 27,031 के स्तर पर बंद हुआ है। पीएसयू बैंक, मेटल औऱ फाइनेंशियल सर्विसेस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।

बुधवार के कारोबार में दिग्गज शेयरों में एनटीपीसी, ल्यूपिन, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक,अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल 4.1-1.3 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, वेदांता और ओएनजीसी 4-1.2 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।

बुधवार को मिडकैप शेयरों में अदानी एंटरप्राइजेज, टोरेंट पावर, वक्रांगी, एनएलसी इंडिया और एल्केम लैब 7.6-4.3 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में बीईएल, मुथूट फाइनेंस, बायोकॉन, टाटा ग्लोबल बेवरेजेज और सन टीवी 5.6-3.2 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में शांति गियर्स, नवीन फ्लोरीन, लायका लैब्स,एवरेस्ट इंडस्ट्रीज और आईजी पेट्रो 13.4-9.6 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में सिम्फनी, संगम इंडिया, पीसी ज्वेलर, हेक्सावेयर टेक और टेक्समैको रेल 19.3-6.4 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।

Comments are closed.