नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को मृत्यु के पंजीकरण के लिए अनिवार्य बनाने का फैसला किया है l यह फैसला इस लिए लिया गया है की पहचान सम्बन्धी धोखाधड़ी पर रोक लगाई जा सके l यह फैसला एक अक्टूबर से लागु होगा l
गृह मंत्रालय ने यह फैसला लेते हुए कहा की यह नियम जम्मू-कश्मीर, असम, मेघालय, को छोड कर सभी राज्यों मे लागु होंगे और अनिवार्य भी होंगे l साथ ही यह भी कहा की इन तीन राज्यों के लिए अलग से एक तारीख की घोषणा की जाएगी l मंत्रालय के तहत काम करने वाले महापंजीयक के कार्यालय ने कहा कली आधार के इस्तेमाल से मृतक के रिश्तेदार, आश्रित की सत्यता सुनिश्चित हो सकेगी l
इसके साथ ही आधार को अनिवार्य करने के अपने लक्ष्य को एक कदम और आगे बढ़ा दिया है l अभी आधार अनिवार्य को ले कर सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई भी चल रही है l परन्तु सरकार इसको अनुवार्य करती जा रही है l
Comments are closed.