इदौर। शहर में शुक्रवार सुबह एक अनोखी बारात निकली। इस बरात की जिसने भी देखा हैरानी में पड़ गया, कारण इसके पहले ऐसी बरात कभी नहीं देखी थी। लोगों को लग रहा था कि कोई साइकिल रैली निकाली रही है, लेकिन इसका अनोखा अंदाज उन्हें हैरान कर रहा था।
यह अनोखी बारात साइकिल पर निकाली गई ।इस बरात में दुल्ह भी साइकिल पर था, तो बरात में शामिल बाराती भी साइकल से नाचते गाते चल रहे थे।
शुक्रवार सुबह 6:00 बजे लालबाग गार्डन, इंदौर से खालसा गार्डन खातीवाला टेंक तक यह बरात निकाली गई! अनमोल की इस बरात में देस्त और रिश्तेदार शामिल हुए। अनमोल के पिता प्रदीप और मां भावना वाधवानी का कहना है किसामान्य बरात, जुलूस के बजाय, दो पहियों पर जश्न मनाकर परंपरा में एक मोड़ इस बरात के जरिए हम लाए हैं। इस बरात में एक साथ 80 से अधिक साइकिलिस्ट एक साथ काफिला चला ओर साइकिल बारात का आनंद लिया, जब हम इस अनूठी यात्रा पर गऐ तो अविस्मरणीय यादें बन गई।
Comments are closed.