मध्यप्रदेश के एक किसान ने नेशनल हाईवे पर उगाई सोयाबीन की फसल, सब हो गए हैरान

न्यूज़ डेस्क : अक्सर आपने नेशनल हाईवे पर गाड़ियों  को तेज रफ्तार से भागते देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी नेशनल हाईवे के बीचोबीच खेत देखा है? ये बात सुनने में भले ही थोड़ा अजीब लगे लेकिन मध्यप्रदेश के बैतूल में रहने वाले एक किसान ने ये कारनामा कर दिखाया और हाईवे पर बने डिवाइडर पर सोयाबीन की फसल ही उगा दी।

 

 

कहने का मतलब है तस्वीर में जो हरियाली आप डिवाइडर के बीचों-बीच देख रहे हैं वो असल में वो सोयाबीन की फसल है। इसको देखने के बाद जिस तरीके से हैरान है जैसे आप हैरान हैं ठीक वैसे ही नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया और स्थानीय प्रशासन हैरान थे।

 

 

यह मामला बैतूल से कई किलोमीटर दूर भोपाल की तरफ आने वाले हाईवे का है, जहां NHAI बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे का निर्माण कर रही है, लेकिन बीते कई दिनों से अधिकारियों को यहां हाईवे के बीचोबीच डिवाइडर पर सोयाबीन की फसल लहलहाती दिख रही है।

 

मामला स्थानीय प्रशासन की जानकारी में पहुंचा तो तहसीलदार इस जगह पर पहुंचे तो हाईवे पर सोयाबीन की खेती देख हैरान हो गए, पूछताछ के बाद पता चला कि नेशनल हाईवे के बीच बने डिवाइडर पर लल्ला यादव नाम के किसान ने सोयाबीन की यह फसल बोई है।

 

लल्ला यादव मीडिया से बात करते हुए बताया कि सड़क निर्माण में लगी कंपनी को सड़क के बीच छोड़ी जमीन पर पौधे लगाने थे लेकिन काफी समय बीतने के बावजूद उसे खाली छोड़ रखा था, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने खेत में बुआई के बाद बचे 5 किलो बीज को वहां बो दिए। जहां थोड़े दिनों बाद ही फसल लहराने लगी, जिसके बाद लल्ला यादव ने फसल की देखभाल करनी शुरू दी, आपकी जानकारी के लिए फिलहाल इस मामले पर की जांच के आदेश दिए गए हैं।

 

Comments are closed.