नोएडा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले में नोएडा पुलिस ने प्राथमिक जांच पूरी कर ली है। इसमें गौतमबुद्धनगर समेत अन्य जिलों में तैनात पुलिस कर्मियों को दोषी पाया गया है। प्रधानमंत्री काफिले के आगे चल रहे वार्निंग वाहन में मौजूद गौतमबुद्धनगर में तैनात दरोगा दिलीप सिंह और सिपाही दयानंद को एसएसपी ने निलंबित भी कर दिया गया है। वहीं, अन्य जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एडीजी जोन और कमिश्नर को रिपोर्ट भेज दी गई है।
बैरियर हटाने की वजह से गलत रूट पर गया पीएम का काफिला
प्रधानमंत्री का काफिला एमिटी यूनिवर्सिटी से बोटनिक गार्डन स्थित हेलीपैड के लिए निकला। एचसीएल के पास दो कट हैं। एक कट एमिटी से निकलते ही है, जबकि दूसरा कट उससे दो सौ मीटर आगे है। प्रधानमंत्री के काफिले को दो सौ मीटर आगे वाले कट से जाना था, लेकिन वह पहले कट में ही घुस गया।
जिला पुलिस की जांच में पता चला है कि कट को बेरिकेडिंग लगाकर बंद किया गया था। जिसे पुलिस कर्मियों ने हटा दिया था। इसी कारण प्रधानमंत्री का काफिला गलत रूट में चला गया। उस कट पर अन्य जिलों के पुलिस कर्मी तैनात थे। इन पर शासन स्तर से कार्रवाई होगी।
यह है पूरा मामला
मेट्रो की मजेंटा लाइन का उद्घाटन करने सोमवार को नोएडा आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में गंभीर चूक हुई थी। एमिटी यूनिवर्सिटी स्थित जनसभा स्थल से निकल बोटनिक गार्डन स्थित हेलीपैड तक पहुंचने के दौरान प्रधानमंत्री का काफिला पूर्व निर्धारित रूट की बजाय अन्य रूट पर चला गया था।
इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य सभी वीवीआइपी महामाया फ्लाईओवर पर जाम में फंस गए। उनके काफिले के आगे एक बस व कुछ मोटरसाइकिलें आ गई थीं। इससे प्रधानमंत्री के काफिले को रोकना पड़ा था।
इससे पीएम के साथ चल रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खफा हो गए थे। उन्होंने तत्काल अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके बाद वाहनों को हटाकर प्रधानमंत्री के काफिले को निकाला गया था।
दैनिक जागरण ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को 27 जनवरी के अंक में उजागर किया था। जिसके बाद यह मामला इलेक्ट्रानिक चैनलों की सुर्खियां बना। सोशल साइट पर भी इस मामले ने तूल पकड़ा।
एसएसपी लव कुमार का कहना है कि बेरिकेडिंग हटाने की वजह से पीएम का काफिला गलत रूट पर गया। एसपी सिटी से प्रारंभिक जांच कराकर जिले में तैनात एक दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। अन्य जिलों में तैनात पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के लिए एडीजी और कमिश्नर को रिपोर्ट भेज दी गई है।
Comments are closed.