महिंद्रा फस्र्ट च्वाइस व्हील्स ने विप्रो लिमिटेड की भागीदारी में प्रस्तुत किया कनेक्ट फस्र्ट

महिंद्रा फस्र्ट च्वाइस व्हील्स ने विप्रो लिमिटेड की भागीदारी में प्रस्तुत किया कनेक्ट फस्र्ट
मल्टीब्रांड प्री-ओन्ड कारों के लिए भारत का पहला कनेक्टेड कार सोल्यूशन

मुंबई, दिसंबर, 2017ः भारत की नंबर वन मल्टी-ब्रांड सर्टीफाइड यूज्ड कार कंपनी महिंद्रा फस्र्ट च्वाइस व्हील्स लिमिटेड  ने एक  बार फिर अग्रणी भूमिका निभाते हुए प्री-ओन्ड कार मार्केट के लिए कनेक्ट फस्र्ट का शुभारंभ किया है, एक कनेक्टेड कार उपकरण जिसे आपकी कार को एक स्मार्ट कार में अपग्रेड करने के लिए डिजाइन किया गया है। एमएफसीडब्ल्यूएल द्वारा अभिकल्पित यह उपकरण सूचना तकनीक, कंसल्टिंग एवं बिजनेस प्रोसेस सेवाएं प्रदान करने वाली एक शीर्ष वैश्विक कंपनी विप्रो लिमिटेड (एनवायएसईः डब्ल्यूआईटी, बीएसईः 507685, एनएसईः विप्रो) ने विकसित किया है। कनेक्ट फस्र्ट  एमएफसीडब्ल्यूएल के देश के 700 से अधिक शहरों में मौजूद 1500 से अधिक फ्रेंचाइजी ऑउटलेटों में उपलब्ध होगा।

एक इंटेलीजेंट कनेक्टेड ड्राइव सोल्यूशन कनेक्ट फस्र्ट (ज्ञवददमबज थ्पतेज) कार मालिक को अपने वाहन से वार्तालाप करने तथा आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए लगातार सम्पर्क बनाए रखने में सक्षम बनाता है। अपनी श्रेणी के कई शीर्ष फीचरों से युक्त यह सोल्यूशन कार मालिक के सामने एक ही निर्बाध चलने वाले इंटरफेस पर सुरक्षा, चोरी की रोकथाम, उपयोगिता, मरम्मत और रखरखाव तथा वाहन चलाने के विश्लेषण का एक व्यापक और समग्र पैकेज प्रस्तुत करता है, इस प्रकार जहां तक कार और इसके मालिक की सकुशलता का प्रश्न है, यह सम्पूर्ण मानसिक शांति उपलब्ध कराता है। यह चिकना और चैरस उपकरण सभी ब्रांडों की 200 से भी अन्य प्रकार की कारों के लिए सर्वथा अनुकूल एवं उपयुक्त है तथा वाहन चालक द्वारा ढेरों अतिरिक्त फंक्शन संचालित किए जाने के लिए इसे कार के ओबीडी पोर्ट में बड़ी आसानी से जोड़ा जा सकता है।

“वाहन चलाने के तौर-तरीके बदलने वाली नई तकनीकों की मौजूदगी में ऑटोमेटिव इंडस्ट्री एक क्रांति के मुहाने पर आ खड़ी हुई है। हमें कोई वजह नजर नहीं आती कि एक प्री-ओन्ड कार मालिक की इन तकनीकों तक पहुंच क्यों नहीं होनी चाहिए। महिंद्रा फस्र्ट च्वाइस व्हील्स ने अभिनव समाधानों के माध्यम से प्री-ओन्ड कार मालिकों के लिए आधुनिकतम तकनीकों को मुहैया पर अपना ध्यान केंद्रित कर रखा है ताकि उन्हें भी स्वामित्व और वाहन चलाने के मामले में एक नई कार के मालिक जैसा संतुष्टिदायक और आनंददायक अनुभव दिलाया जा सके। इस प्रयास में में विप्रो की भागेदारी हमारे लिए प्रसन्नता का विषय है।”- महिंद्रा फस्र्ट च्वाइस व्हील्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ डॉ. नगेंद्र पल्ले का ने कहा।

“तकनीक-संचालित आविष्कार बदलाव लाने और ग्राहकों को अलग हटकर अनुभव दिलाने में ऑटोमेटिव इंडस्ट्री की बड़ी मदद कर रहे हैं तथा इन्हीं के चलते पूरी तरह से एक नया माहौल तैयार हो रहा है। अपने ग्राहकों को निर्बाध ड्राइविंग का अनुभव दिलाने का लक्ष्य बना कर शुरू किए गए महिंद्रा फस्र्ट च्वाइस व्हील्स लिमिटेड के कनेक्टेड कार वाले प्रयास में हाथ बटाते हुए विप्रो को बेहद खुशी प्राप्त हो रही है। आईओटी टेलीमैटिक्स, एनैलिटिक्स और एंड यूजर्स मोबाइल, वेब एप्लीकेशंस तथा वौइस इंटरफेसेस द्वारा संचालित विप्रो का ऑटो इनसाइट्स प्लेटफॉर्म कनेक्ट फस्र्ट सोल्यूशन के लिए रीढ़ की हड्डी जैसा कार्य करता है।”- विप्रो लिमिटेड की इंडिया बिजनेस यूनिट के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट श्रीनाथ ए वी का कहना है ।

कनेक्ट फस्र्ट  एक ही निर्बाध रूपये पैकेज में इंडस्ट्री के सामने लाए गए कई प्रथम आकर्षण प्रस्तुत करता है।
सुरक्षाः इंस्टैंट लोकेशन शेयरिंग, रियल-टाइम वेहिकल ट्रैकिंग, सड़क किनारे सहायता, रिस्क क्लस्टर, एसओएस एलर्ट्स।
सुरक्षा एवं चोरी की रोकथामः टो एलर्ट्स, सेंधमारी से सुरक्षा, वालेट प्रोटेक्ट और फटीग ड्राइविंग एलर्ट्स।
रखरखावः बैटरी वोल्टेज, इंजिन कूलैंट तथा वेहिकल हेल्थ मॉनीटरिंग एलर्ट्स।
यूटिलिटी फीचर्सः वेहिकल इनसाइट्स, ट्रिप लिस्टिंग और विश्लेषण, डायनैमिक लीडरबोर्ड, वाहन चालन का सारांश, ड्राइविंग प्रोफाइल विश्लेषण, कागजात रखने का वैलेट।

मात्र 7,999 रुपए में मिलने वाला कनेक्ट फस्र्ट (ज्ञवददमबज थ्पतेज) 1 वर्ष की कंप्लीमेंट्री एप सब्स्क्रिप्शन के साथ आता है। इसके साथ-साथ 1 वर्ष की गारंटी तथा आफ्टर-मार्केट ग्राहक सेवा देने का वादा भी किया जा रहा है।
एमएफसीडब्ल्यूएल के लिए एफ17 बेहद महत्वपूर्ण वर्ष सिद्ध हुआ है। कंपनी ने कारोबार के सभी क्षेत्रों में जोरदार प्रदर्शन के साथ यूज्ड कार इंडस्ट्री को अपनी शीर्ष स्थिति का लाभ पहुंचाने की कोशिश की है। कंपनी ने लेन-देन राजस्व के मामले में 80 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है जबकि अपने तकनीक आधारित कारोबारों में इसने 200 प्रतिशत से अधिक का विकास दर्शाया है। इन तकनीक आधारित समाधानों के माध्यम से एमएफसीडब्ल्यूएल ने मोटे तौर पर असंगठित स्वरूप के इस सेक्टर में अपने ग्राहकों (संस्थागत ग्राहक, डीलर और उपभोक्ता) को उच्चस्तरीय पारदर्शिता और कार्यक्षमता प्राप्त कराने का लक्ष्य सामने रखा हुआ है।

कंपनी के अनोखे हायब्रिड बिजनेस मॉडल ‘ऑन द ग्राउंड’ और ‘इन द क्लाउड’ को बाहरी निवेशकों की सराहना भी प्राप्त हुई है। कंपनी ने सिलिकॉन वैली आधारित हेज फंड- वैलिएंट कैपिटल एंड कॉक्स ऑटोमोटिव से फंड प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है। 17 बिलियन यूएस डॉलर वाला यह अमेरिकी इंटरप्राइज डीलरों, उपभोक्ताओं, उत्पादकों और वित्तीय संस्थानों को डिजिटल मार्केटिंग, क्लासीफाइड्स, सॉफ्टवेयर, होलसेल तथा ईकॉमर्स समाधान उपलब्ध कराता है। इसके ब्रांडों में शामिल हैं- मैनहीम®, ऑटोट्रेडर®, केली ब्ल्यू बुक®, डीलरट्रैक®, वीऑटो®, एक्सटाइम®।
एमएफसीडब्ल्यूएल को तमाम खुदरा सेक्टरों के फ्रेंचाइजरों के साथ हुए एक कड़े मुकाबले में फ्रेंचाइजी इंडिया की तरफ से वर्ष 2017 के लिए ‘नेशनल रिटेलर ऑफ द इयर’ एवार्ड प्रदान किया गया।

Comments are closed.